एचएसएससी ग्रुप डी में इन नंबर वालों को चयन पक्का, जाानिए डी में कितनी जाएगी कट ऑफ लिस्ट
mahendra india news, new delhi
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप डी के लिए परीक्षा ली। जिसके अंदर हाल ही में ग्रुप डी के 13,356 पदों की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में कुल 8,54,561 अभ्यर्थी बैठे थे। यानी 65.08 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा के बाद पदों के लिहाज से 63 प्रतिशत अभ्यर्थियों के बीच एक पद के लिए प्रतिस्पर्धा रहती है।
आपको बता दें कि उम्मीदवार एचएसएससी ग्रुप D कट ऑफ 2023 को लेकर चिंता में हैं कि उनका चयन होगा या नहीं और कट ऑफ कितनी होगी और अंतिम योग्यता के आधार पर कितने अंक होंगे।
आपको बता दें कि लाखों उम्मीदवारों के अंकों के सर्वेक्षण के बाद यह अनुमान लगाया गया है कि एचएसएससी ग्रुप डी परीक्षा की कट ऑफ अनुमानित रह सकती है। हरियाणा एसएससी ग्रुप C भर्ती कोर्ट में लंबित है। उस भर्ती के नतीजे का ग्रुप डी की भर्ती पर गहरा असर पड़ सकता है।
ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में 100 प्रश्न शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक के सही उत्तर के लिए 0.95 अंक दिए जाएंगे। यह कटऑफ लिखित परीक्षा के 95 अंकों पर आधारित है। 5 अंक सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर दिए जाएंगे।
केटेगरी कटऑफ
General 71 अंक
EWS 70 अंक
BCB 68 अंक
BCA 66 अंक
SC 63 अंक
PH 55 अंक
ESM 52 अंक
ESP HSSC Group D Cut Off 2023 51 अंक
आपको बता दें कि यदि ग्रुप C की भर्ती पहले की जाती है, तो ग्रुप डी के लिए कटऑफ 4-5 अंक कम हो सकती है। ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की आंसर की 10 नवंबर को जारी कर दी गई। तीजे नवंबर के अंतिम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा जारी ग्रुप D कट ऑफ केवल अनुमानित है। यह कट-ऑफ लाखों उम्मीदवारों के अंकों पर आधारित है, जिसमें त्रुटियां हो सकती हैं।