डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर नंबरदार स. मग्घर सिंह की पावन स्मृति में दी श्रद्धांजलि

इस शिविर में 159 यूनिट रक्तदान किया गया
 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पिता बापू स. नंबरदार मग्घर सिंह जी की 19वीं पावन स्मृति (परमार्थी दिवस) में वीरवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 159 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे डेरा सच्चा सौदा के चेयरमैन डॉ. पीआर नैन इन्सां सहित प्रबंधकीय समिति सदस्यों, बहन हनीप्रीत इन्सां, अस्पताल के चिकित्सकों, स्टाफ  सदस्यों और उपस्थित रक्त दाताओं ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा तथा विनती का भजन बोलकर किया।

आपको बता दें कि रक्तदान शिविर को लेकर रक्तदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए काफी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य और साध-संगत अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर पहुंची। लेकिन ब्लड सेंटर ने अपनी जरूरत के मुताबिक ही रक्त लिया। 

इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को ब्लड सेंटर की ओर से प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह और रिफ्रेशमेंट भी दी गई। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पुनीत इन्सां ने बताया कि हर साल 5 अक्टूबर को साध-संगत परमार्थी दिवस के रूप में मनाती है। इस दिन डेरा अनुयायी रक्तदान सहित 159 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं।

हनीप्रीत इंसां ने किया पूज्य मग्घर सिंह जी की पुण्यतिथि पर किया ट्विट


गौरतलब है कि संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन शिक्षाओं की बदौलत रक्तदान के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का कोई सानी नहीं है। जरूरतमंद मरीजों के उपचार में मदद के लिए ये हमेशा रक्तदान को तैयार रहते हैं। इसी के चलते पूज्य गुरु जी ने इन्हें ट्रयू ब्लड पंप की संज्ञा दी है। सतगुरु की रहमत से ये अब तक रक्तदान करके लाखों लोगों का अमूल्य जीवन बचा चुके हैं।