हनीप्रीत इंसां ने किया पूज्य मग्घर सिंह जी की पुण्यतिथि पर किया ट्विट
mahendra india news, new delhi
सच्चे रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के जन्मदाता सच की मूर्त, प्रेम के पुजारी, गरीबों के हमदर्द, पहाड़ों से भी ऊंचे और समुद्र से भी गहरे प्रभावी गुणों से भरपूर शख्सियत बापू नंबरदार मग्घर सिंह जी के गुणों को शब्दों में पूरी तरह संजोना असंभव है। उनका पूरा जीवन मानवता को ऐसा समर्पित रहा कि जो अपने आप में एक इतिहास बन गया। आज पूज्य बापू मग्घर सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्ण नमन हनीप्रीत इंसां ने किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विट किया है।
ये लिखा है हनीप्रीत इंसां ने
बापू जी आपके त्याग की, नहीं दुनिया में कोई मिसाल,
सतगुरु के एक इशारे पर दे दिया, जान से प्यारा लाल,
पुरुषार्थ, परमार्थ की अप्रतिम मूरत, करते सत्य का सदा सम्मान,
सजदे में झुका कर सर करते, आपको कोटि कोटि प्रणाम।
आदरणीय पूज्य बापू मग्घर सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्ण नमन।
आपको बता दें कि पूजनीय बापू जी का जन्म सन् 1929 को राजस्थान के जिला श्रीगंगानगर के गांव श्री गुुरुसरमोडिया में पिता चिता सिंह जी व पूजनीय माता संत कौर जी के घर हुआ। पूजनीय ताऊ श्री संता सिंह व माता चंद कौर जी ने बचपन में ही गोद ले लिया था। इस कारण इनको ही अपने जन्मदाता मानते थे।