haryana के विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड मेला परिसर में पहली बार दिवाली मेले का होगा आयोजन
जानिए कब से शुरू हो दीपावली मेला
Oct 4, 2023, 13:25 IST
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित सूरजकुंड मेला परिसर में दीपावली मेला आयोजित किया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड मेला परिसर में पहली बार दिवाली मेले का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि सूरजकुंड में यह मेला 3 नवंबर से शुरू होगा और 10 नवंबर तक चलेगा। पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए हरियाणा पर्यटन विकास निगम इस मेले को भव्य व आकर्षक बनाने की तैयारियों में जुट गया है।
हरियाणा पर्यटन विभाग निगम के एमडी नीरज कुमार ने बताया कि मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले से छोटा रहेगा। सूरजकुंड मेला परिसर में पहली बार लगने वाले इस मेले के लिए परिसर के एक तिहाई क्षेत्र को ही प्रयोग किया जाएगा। इस मेले की शुरुआत में पहले वर्ष करीब 300 स्टाल तैयार किए जाएंगे।