home page

ये 6 बिजनेस आईडिया बदल देंगे आपकी जिंदगी, अपने गांव में शुरू करें 6 खास बिजनेस

प्रतिमाह  35 से 40 हजार रुपये की करें आमदनी
 | 
प्रतिमाह  35 से 40 हजार रुपये की करें आमदनी

mahendra india news, new delhi आज के समय में स्वयं रोजगार अपना कर घर गुजरा कर सकते हैं। इसके लिए कहीं बाहर भी जाने की जरूरत नहीं है। यानि अपने गांव मेंं ही बिजनेस ऐसे कर सकते हैं। आज आपको बता दें कि देश के बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं, जो जॉब के लिए अपने गांव को छोड़ नहीं सकते हैं। इसी केा लेकर गांव में ही कुछ बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। 

haryana में 1000 आयुष सहायकों की नियुक्ति, तैयार हो रहा है प्रदेश में योग का नया job मार्केट


आपको बता दें कि यह बिजनेस गांव के लिए भी सही हैं। और आप इन बिजनेस की शुरुआत करके प्रति माह 30 से 40 हजार रुपये असानी से कमा सकते हैं। गांव में बिजनेस की खोज करने वाले व्यक्तियों के लिए आज हम कुछ विशेष  बिजनेस लेकर आए हैं। इन बिजनेस को एक बार शुरु करने के बाद आपका पर्स कभी पैसों से खाली नही रहेगा। साथ ही आपको बता दें, की इनको शुरु करने में आपके बहुत ही कम रुपये खर्च करने होंगे। 


गांव खाद बीज की दुकान 
आपको बता दें कि किसानों को गांव से खाद या बीज लेने के लिए शहर या कस्बा में जाना पड़ता हैं। उन्हें दूर से नहीं जाना होगा अगर उनका गांव में ही यह खाद बीज मिलने लगें, इससे लाभ मिलेगा। इस बिजनेस के लिए आपको लाइसेंस बनवाना पडेगा। 

 चाय की दुकान
 चाय का बिजनेस हर स्थान पर किया जा सकता है। आपके लिए भी सही हैं, क्योकि चाय का व्यापार देशभर में महशूर होता हैं। कई व्यक्ति बड़ी-बड़ी नौकरियां छोडक़र व्यापार शुरु करते हैं। 

WhatsApp Group Join Now

मधुमक्खी पालन 
आजकल शहद की डिमांड काफी बढ़ रही है। इस मधुमक्खी पालन और उनका  शहद नीकालना काफी आसान कार्य हैं। एक माह तक मधुमक्खी के डिब्बे को हाथ भी मत लगाओं माह पूरा होते ही सारे शहद को एक बर्तन में निकाल दें, फिर इसका व्यापार करें। इससे आपकी अच्छी-खासी कमाई होगी। 

बकरी पालन
आपको बता दें कि बकरी का बहुत ही अच्छा व्यापार होता हैं। आज के वक्तमें बकरियों का दूध 1 हजार रुपये प्रति किलो हैं। अगर आप एक बकरी का पालन करते हैं, तो वो एक बकरी आपकी आमदनी बढ़ा देगी। इससे आपको अच्छी आमदनी होगी। 

 सॉयल टेस्टिंग लैब
इस कार्य केक लिए सरकार की सहायता से इस व्यापार को शुरू किया जा सकता हैं। इसके लिए आपको गांव में ही मिनी सॉयल टेस्टिंग लैब स्थापित कर सकते हैं अगर आपकी आयू 18 से 40 वर्ष हैं। 

जैविक खाद
आज के समय में लोग जैविक खादों का ज्यादा प्रयोग करने लगे हैं। ऐसे में कैमिकलयुक्त खाने से लोग दूर हो रहे हैं। कैमिकल खाद से उगी सब्जियों को भी लोग खाना नहीं चाहते। जैविक खाद बनाकर किसानों या कंपनियों को बेचकर आप हर दिन अच्छी बड़ी आमदनी की जा सकती हैं।