home page

haryana में 1000 आयुष सहायकों की नियुक्ति, तैयार हो रहा है प्रदेश में योग का नया job मार्केट

हरियाणा में मनोहर सरकार की मनोहर योजना 
 | 
हरियाणा में मनोहर सरकार की मनोहर योजना 

mahendra india news, new delhi

प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर रोजगार युवाओं को दिया जा रहा है। जिससे युवाओं को बेरोजगार सडक़ों पर घूमना न पड़े। हरियाणा के सीएम मनोहर ने कहा कि सरकार ने योग को नागरिकों की दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प किया है। सरकार ने योग को नागरिकों की दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प किया है। इसीलिए प्रदेशभर में योगशालाएं स्थापित करने और 1000 आयुष सहायकों की नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 882 आयुष योग सहायकों ने विभिन्न योगशालाओं में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 

CM ने कहा कि शेष आयुष योग सहायकों की भर्ती का कार्य Haryana Skill Employment Corporation के माध्यम से प्रगति पर है। इसके द्वितीय चरण में एक हजार और व्यायामशालाओं पर काम जल्द ही शुरू होगा।  सीएम ने कहा कि हर जिले में कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए जो हर माह की 21 तिथि को गांव के योग सहायकों से रिपोर्ट लेकर मुख्यालय को भेजेंगे। इसके अलावा द्वितीय चरण में सभी जिलों में विशेष योग कोच लगाए जाएंगे जो योग सहायकों को समय समय पर प्रशिक्षण देने का भी कार्य करेंगे। 

CM ने कहा कि व्यायामशालाओं में बायोमीट्रिक मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें योग साधकों की भी हाजिरी लगाई जाएगी। हर वर्ष योग सहायकों की ग्रेडिंग का कार्य किया जाएगा,  जिसमें हर जिले में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले योग सहायकों को पुरस्कार भी दिया जाएगाा।  सीएम ने प्रदेश के 6500 गांवों में व्यायामशालाएं खोलने और इनकी जिम्मेदारी योग सहायकों  को सौंपने की घोषणा की। 

WhatsApp Group Join Now

योग सहायकों का नजदीक स्थानांतरण करने पर विचार किया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में व्यायामशालाएं हैं उनमें गांव में आबादी अनुसार वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। इनमें योग को बढ़ावा देने और लोगों को आहार व्यवहार आदि दिनचर्या के बारे में अवगत करवाया जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा के लिए साइक्लोथॉन कार्यक्रम चलाया गया जिसमें एक लाख 60 हजार युवाओं ने साइकिल चलाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। इससे लोगों में जागृति आई हैं

पीएम-सीएम के फोटो पर कमेंट मामले में अब सिरसा के डीपीआरओ सस्पेंड, एक कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज

सभी नागरिकों का आह्वान किया है कि वह योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर एक स्वच्छ स्वस्थ और समृद्ध भारत का निर्माण करने में अपना भरपूर योगदान दें। उन्होंने कहा कि योग करेगा इंडिया तभी तो निरोग रहेगा इंडिया।


CM ने कहा कि आज सारे देश में उत्सव का माहौल है। मानवता के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मना रहा है।