पीएम-सीएम के फोटो पर कमेंट मामले में अब सिरसा के डीपीआरओ सस्पेंड, एक कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज
mahendra india news, new delhi
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वच्छता अभियान की फोटो पर कमेंट लिखना हरियाणा के सिरसा में जिला लोक संपर्क विभाग में कार्यरत क्लर्क को भारी पड़ गया। अब इस मामले में हरियाणा लोक संपर्क विभाग ने भी कड़ा रूख अपना है। अब इस मामले में सिरसा के डीपीआरओ संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि डीपीआर सिरसा के ट्वीटर एकाउंट का मिसयूज करने पर लिपिक कर्मचारी के खिलाफ सिविल लाइन थाना सिरसा में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज पहले से ही कर लिया गया है। इसके लिए प्रिंसीपल सेक्ट्ररी हरियाणा सरकार आइएएस वी उमाशंकर ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिला लोक संपर्क विभाग सिरसा में लिपिक दीपक हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नियुक्त था। उन्होंने देश भर में चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर कमेंट किया कि नोटंकी में दस नंबर। इसी प्रकार हरियाणा डीपीआर विभाग के ट्वीटर एकाउंट पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की फोटो जारी की गई थी। उस पर कर्मचारी ने कमेंट किया कि शर्म करो, झुग्गी झोपड़ी में जा के करो सफाई, नौटंकी।
कमेंट डिलीट बाद में किए गये डिलीट
आपको बता दें कि पीएम व सीएम की फोटो पर कमेंट की जैसे ही इसके स्क्रीनशॉट वायरल हुए। इसके बाद तुरंत विभागीय कर्मचारियों ने इसे डिलीट किया। सिरसा डीपीआरओ संजय बिढलान ने कहा कि कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत दे दी है।