haryana के सिरसा में कैथल जिले के कर्मचारियों ने डाला पड़ाव, बिजली मंत्री के मुख्य सचिव को सौंपा मांग पत्र

मंत्री कर्मचारियों की बजाय एसीएस को नसीहत देते तो अच्छा होता: सुरेश पाल

 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशनज वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सर्कल सचिव सुरेश पाल कैथल की अध्यक्षता में तीसरे दिन महा पड़ाव लघु सचिवालय सिरसा में जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने बिजली मंत्री व निगम प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। 

इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह के मुख्य सचिव को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। सर्कल सचिव सुरेश राठी राज्य प्रधान व नरेश कुमार ने बताया कि 28 सितंबर 23 को बिजली मंत्री ने यूनियन की वार्ता समिति के साथ बातचीत की। यूनियन ने अपनी सभी 16 मांगों को विस्तार से मीटिंग में रखा। परन्तु मीटिंग में बिजली निगमों के ए सी एस ए के सिंह ने शुरू से ही उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया और यूनियन के मांगपत्र का उपहास किया। वार्ता समिति के द्वारा बिजली कर्मचारियों की समस्याओं, विभाग को बचाने की मांगों, भ्रष्टाचार को रोकने व जनहित में बिजली उत्पादन बढ़ाने आदि मांगों को मजबूती के साथ बिजली मंत्री व निगमों की मैनेजमेंट के सामने रखा गया। 


उन्होंने कहा कि इनके अतिरिक्त किसानों के लंबित पड़े सभी ट्यूबवेल कनैक्शन तुरंत जारी करने, बिजली चोरी पर रोक लगाने, बिजली का उत्पादन विषेश कर हाइडल लगाकर पानी से सस्ती बिजली पैदा करते हुए जनता को 24 घंटे व सस्ती दरों पर बिजली देने आदि मांगों पर अपना पक्ष मजबूती से रखा। कुछ मांगें जो निगम व मंत्री स्तर पर ही हल हो सकती थी, उन पर भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, बल्कि टरकाने के लिए कमेटी बनाने व देख लेने की बात कही। 


ACS ए के सिंह नहीं चाहते थे कि सौहार्द पूर्ण बातचीत हो और मंत्री स्तर की मांगों का समाधान हो। इसलिए बिजली मंत्री ने ए सी एस को ऐसा व्यवहार करने से नहीं रोका, उल्टा यूनियन को ही तहजीब व मर्यादा सीखने हेतु समाचार पत्रों में ब्यान दे डाला, जो बहुत ही अफसोस जनक बात है। अच्छा होता अगर मंत्री यह नसीहत यूनियन की बजाय ए सी एस को देते। राज्य कमेटी चेयरमैन देवेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रधान सुरेश राठी, महासचिव नरेश कुमार ने कहा कि यूनियन की मांगों को लेकर यह पड़ाव 21 अक्तूब 23 तक चलेगा व 22 अक्तूबर 23 को विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया जायेगा। अगर इसके बाद भी यूनियन की मांगों का कोई समाधान नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलन की अगली रुपरेखा निर्धारित करेगी। 

इस दौरान पर राज्य उप महासचिव जितेंद्र तेवतिया, लोकेश कुमार, सुदाम पाल, समून खान, संजय सैनी, अशोक कुमार, मीतचंद, सुरजीत सिंह बेदी मुख्य सलाहकार, सुखदेव सिंह यूनिट प्रधान सब अर्बन, शिशपाल, बाबूलाल यूनिट प्रधान सिटी, सतबीर सिंह यूनिट प्रधान कैथल, नरेश कुमार सब यूनिट प्रधान सब यूनिट कैथल, अमरदीप सचिव, अभिषेक सीसी मेंबर, बलजिंदर सिंह सीसी मेंबर कैथल मौजूद रहे।