राशन डिपो: बड़ी खबर, हरियाणा सरकार ने नये राशन डिपो अलॉटमेंट पर लगाई अनिश्चिकालीन रोक

जानिए अब कब अलॉट होंगे नये राशन डिपो 

 

mahendra india news, new delhi हरियाणा प्रदेश के अंदर गांवों व शहरों में नये डिपो दिए जाने हैं। इनमें पहली बार महिलाओं को 33 फीसद डिपो दिए जाने हैं। जिसके लिए अभी प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच बड़ी खबर ये हैं कि हरियाणा सरकार द्वारा अभी जो हाल ही में नये राशन डिपो आलोट किए जाने थे। इन नये डिपो एक बार अनिश्चिकालीन रोक लगा दी गई है। अब सरकार द्वारा आलोट किए जाने की जल्द ही नई तिथि घोषित की जा सकती है। 

अगर बैंक अकाउंट में है 0 बैलेंस तो फिर भी आसानी से कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट

आपको बता दें कि नये डिपो के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, अभी फिलहाल सरकार ने आगामी  आदेश तक उन पर रोक लगा दी है। फूड और सप्लाई विभाग के सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी ए कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सरकार के आदेशों की पालना की जाएगी। जैसे ही बाद में डिपो के बारे में निर्देश आएंगे। उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।