नशा रोकने के लिए हरियाणा पुलिस की यह पहल ला रही है रंग
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने दी ये जानकारी
mahendra india news, new delhi
haryana के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गांवों में खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई इस पहल से जुड़ते हुए युवा बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। पुनिय विभाग द्वारा पानीपत जिला में युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 2200 से अधिक युवा शामिल हुए। इसी प्रकार जिला हिसार, भिवानी, दादरी, सिरसा, डबवाली, नारनौल, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, करनाल तथा कुरुक्षेत्र में भी खेल गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही हैं।
हरियाणा में अब किसानों को दिन के समय में 2 शिफ्टों में बिजली मिलेगी
पुलिस विभाग के SPO, पुलिसकर्मियों तथा खिलाड़ियों द्वारा सुबह व शाम को अधिक से अधिक युवाओं को स्टेडियम में आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान ऐसे खिलाड़ियों की टीम तैयार की जा रही है जो जिला स्तरीय तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। HARYANA पुलिस महानिदेशक ने कहा कि युवा देश का भविष्य है, ऐसे में जरूरी है कि उनकी ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को नशामुक्ति अभियान से भी जोड़ा जा रहा है ताकि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।