हरियाणा में अब किसानों को दिन के समय में 2 शिफ्टों में बिजली मिलेगी
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सीएम समय समय पर अनेक निर्णय लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में बढ़ती ठंड के कारण किसानों द्वारा अपने खेतों में पानी देने में आ रही परेशानी को दूर करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में परिवर्तन किया है।
हरियाणा में अब किसानों को दिन के समय में 2 शिफ्टों में बिजली मिलेगी, जिससे किसान रात के बजाय अब दिन के समय में अपने खेतों में पानी दे सकेंगे। प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति दी जाए।
आपको बता दें कि दरअसल पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर से किसानों द्वारा सरकार को इस परेशानी से अवगत कराया जा रहा था, जिसके बाद आज मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने यह निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय से किसानों को बहुत बड़ा लाभ होगा।