अग्रोहा धाम समेटे हुए महाभारत कालीन इतिहास, महाराजा अग्रसेन की कर्मभूमि अग्रोहा धाम

अग्रोहा धाम का निर्माण 1976 से प्रारंभ किया गया
 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा में नेशनल हाईवे संख्या 9 पर हिसार जिले के गांव अग्रोहा का इतिहास महाभारत काल से रहा है। महाराजा अग्रसेन के द्वारा निर्मित इस गांव का इतिहास काफी प्राचीन है। अग्रोहा धाम का निर्माण 1976 से प्रारंभ हुआ था। 

आपको बता दें कि अग्रोहा धाम को 3 भागों में बांटा गया है बीच वाला भाग मां लक्ष्मी व पूर्वी हिस्सा महाराजा अग्रसेन व पश्चिमी हिस्सा मां सरस्वती को समर्पित है। मंदिर के पिछले हिस्से में बारह ज्योर्तिलिंग से बना रामेश्वर धाम बना हुआ है। 


इस अग्रोहा धाम मंदिर के बीच में सरोवर का निर्माण किया गया है, इसको 41 पवित्र नदियों के जल के साथ पावन किया गया है। वैसे तो प्रतिदिन ही धाम में भक्तों और पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन शरद पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष अग्रोहा धाम में मेला लगता है। इसमें देशभर से लाखों पर्यटक धाम को देखने आते है।


आपको बता दें कि अग्रवाल समाज अग्रोहा धाम को अपना पावन धाम मानता है। धाम में काफी दर्शनीय स्थल हैं, इनमें मंदिर परिसर में कृष्ण लीला की झांकी, गजमुक्तेश्वर झांकी, जमीन के 15 फुट नीचे मां वैष्णो देवी गुफा, श्री तिरुपति बालाजी, श्री बाबा भैरवनाथ, बाबा अमरनाथ के साथ-साथ श्री हनुमान जी की 90 फुट ऊंची प्रतिमा शामिल है।


यहां छूपा है महाभारत काल का इतिहास
बता दें कि महाभारत के युद्ध के पश्चात महाराजा अग्रसेन द्वारा अग्रोहा को अपनी राजधानी बनाया गया। यहां कई एकड़ में फैले टीले की यदि खुदाई की जाए तो यहां पर आज भी महाभारत कालीन अवशेषों को प्राप्त किया जा सकता है।

आपको बता दें कि वैसे तो मंदिर परिसर में बने अलग-अलग मंदिरों में आरती का समय सुबह 5 बजे प्रारंभ हो जाता है, जो 2 घंटों तक चलता है। आरती होने के बाद मंदिर परिसर को पर्यटकों के लिए सुबह 7 बजे खोल दिया जाता है जो रात्रि के 8 बजे तक दर्शन कर सकते हैं।


महाराजा अग्रसैन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी
हरियाणा के सिरसा में अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसैन की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। अग्रसैन जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए अग्र समाज के बंधुओं की एक बैठक प्रधान गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई।  प्रधान गौरव गोयल ने बताया कि महाराजा अग्रसैन की जयंती को मनाने के लिए 14-15 अक्टूबर को दो दिवसीय कार्यक्रम होगा।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ओडिसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, सिरसा विधायक गोपाल कांडा, चेयरमैन एक्सट्रा पावर गु्रप गुरुग्राम बृजमोहन सिंगला, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गोबिंद कांडा मुख्य सेवक श्री बाबा तारा कुटियाए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा मनीष सिंगला, चेयरमैन ब्रजगोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रा. लि. रामगोपाल गोयल, गुरुग्राम उद्योगपति विकास सिंगला शिरकत करेंगे।


उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे अग्रसैन पार्क में महाराज अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। सवा 11 बजे शोभायात्रा महाराजा अग्रसैन पार्क से शुरू होकर अंबेडकर चौक से होते हुए शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई चिड़ावा वाली धर्मशाला में संपन्न होगी। इस वर्ष शोभायात्रा मे अग्र  समाज की महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी।

इसी कड़ी में रविवार 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक निशुराज रिसोर्ट में शॉपिंग फेस्ट होगा, जिसमें समाज की महिलाएं बढ़-चढ़ कर भागीदारी करेंगी। सांय 4.30 बजे से 7.30 बजे तक डांडियां रास होगा। राजस्थान की डांडिया क्वीन मिताली वर्मा डांडियां नृत्य में शिरकत करेंगी। इसी प्रकार सांय 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ द सुहानी शाह का शो होगा। सुहानी शाह मशहूर माइंड रीडर है, जो पहली बार सिरसा में शो करने आ रही है। रात्रि 8.30 बजे रात्रि भोज होगा।


उनके साथ सरंक्षक एवं पूर्व प्रधान अनिल सर्राफ, महासचिव अंजनी कनोडिया, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, कार्यकारी प्रधान अशोक बांसल, अश्वनी बांसल, सहकोषाध्यक्ष विकास गोयल, सुरेश गोयल शेरपुरा वाले, सचिव भीम सिंगला, विनय मित्त्तल, संजय गोयल, शेखर महिपाल मौजूद थे।


गोयल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों में अपार उत्साह है और इस बार बड़े भव्य तरीके से महाराजा अग्रसैन महाराज की जयंती को मनाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर अग्र समाज की महिला विंग की भी मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान शिंपी गर्ग ने की। उनके साथ सचिव चंद्रिका गनेरीवाला, कोषाध्यक्ष पायल जैन, सहसचिव सोनू अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष सान्या गोयल, कार्यकारी प्रधान रचना अग्रवाल, उपप्रधान सोनिया मित्त्तल भी उपस्थित रही। सभी ने समाज की महिलाओं से इस कार्यक्रम में बढ़चढक़र भाग लेने का आह्वान किया।