SIRSA की तारा बाबा कुटिया में बागेश्वर धाम के प्रमुख बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का इस दिन लगेगा दरबार, हनुंमत कथा का ये रहेगा समय 

 
mahendra india news, new delhi

HARYANA में सिरसा स्थित श्री तारा बाबा कुटिया में हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा। कुटिया में 13 सितंबर से 17 सितंबर तक पहली बार श्री हनुमंत कथा का आयोजन होने जा रहा है। बागेश्वर धाम के प्रमुख एवम विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दोपहर 3 से सांय 7 बजे तक श्री हनुमंत कथा करेंगे। SIRSA के श्री सालासर धाम मंदिर के तत्वावधान में यह आयोजन होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन सालासर मंदिर ट्रस्ट के प्रधान गोपाल सर्राफ की अध्यक्षता में हुआ। 


बैठक में श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा भी मौजूद थे। इसी के साथ ही सिरसा की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी को आयोजन को लेकर दायित्व भी सौंपे गए।


श्री सालासर धाम मंदिर ट्रस्ट के प्रधान गोपाल सर्राफ ने सर्वप्रथम इस आयोजन के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के लिए  श्री बाबा तारा चेरिटेबल ट्रस्ट का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को दिव्य और भव्य बनाया जायेगा। उन्होंने सभी से बढ़ चढ़ कर सहयोग देने का का आह्वान किया। गोपाल सर्राफ ने बताया कि श्री बागेश्वर धाम सरकार के सिरसा आगमन पर भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।


उन्होंने बताया कि भगत व सेवादार तैयारियों में लगे हुए है।  SIRSA की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे । उन्होंने उपस्थित भगतों से कहा कि जो भी भगत श्री बाबा तारा कुटिया कथा स्थल या अन्य जगह पर सेवा करना चाहते है वह अपना नाम, मोबाईल नं व पता हाथी गेट स्थित कार्यालय में लिखवाएं। 

ये होगा कार्यक्रम 
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा
- श्री सालासर धाम मंदिर के तत्वावधान में होगा आयोजन
- पहली बार SIRSA में हो रही हनुमंत कथा
- श्री सालासर धाम मंदिर SIRSA के प्रधान गोपाल सर्राफ की अध्यक्षता में मीङ्क्षटंग हुई
- कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा भी रहे मौजूद
- आयोजन के लिए श्री तारकेश्वर धाम का सत्संग स्थल देने पर जताया आभार
- SIRSA के विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने बैठक में लिया भाग
- 13 सितंबर से 17 सितंबर तक होगी हनुमंत कथा
- 15 सितंबर को लगेगा दिव्य दरबार
- आयोजन को दिव्य और भव्य बनाया जायेगा - गोपाल सर्राफ
- बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर SIRSA में निकलेगी अद्भुत शोभा यात्रा।


इस अवसर पर श्री सालासर धाम मंदिर के प्रधान गोपाल सर्राफ,कुलदीप मित्तल, महेश बंसल, महेश सुरेकां,  महेन्दर सेठी, अनिल गनेरीवाला, पूनम सेठी, नेम चंद गुज्जर, जय नन्दन सिंघल, गौरव गोयल, भीम सिंगला, अश्वनी बंसल,अनिल गोयल, सुरेश मग्गू, राजेश, ओमी, बंटी, सुरेश गोयल, राधे श्याम झूंथरा , अनिल महरानेवाले, कृष्ण बंसल, राजकुमार पहलवान, संजय महिपाल, नरेश  गुप्ता, भारत भूषण बंसल,  कृष्ण मुंजाल,  राजकुमार सैनी,  नवदीश गर्ग,  विजय गोयल, बलराज आर्य,  कमल धवन, जगदीश गुज्जर, निर्मल कांडा, राजू गर्ग,  योगेश शर्मा, श्रवण, सुधीर मेहता, ईश मुंजाल,  रमन धवन,  राजू नागपाल,  हेमराज, राजेश मित्तल, राजेश अग्रवाल,  पप्पूरांझा,  अजय कुमार,  हरविंद्र मराड,  सुभाष शर्मा, बजरंग वर्मा, महेंद्र सैनी, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, सुनील कुमार, राजेश गुज्जर, रोहताश वर्मा, ओम डाबला, सुनील एमसी,  अजय फुटेला, अंजनी कनोडिया, अश्वनी बांसल, लक्ष्मण गुज्जर, विजय  यादव, हरिप्रकाश शर्मा, राजन शर्मा, मोहित जोशी आदि मौजूद थे।