सम्वतोत्सव को लेकर सिरसा में डेरा बाबा सरसाईनाथ सजकर तैयार, लाखों श्रद्धालु लगाएं बाबा के दरबार में हाजरी

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के डेरा बाबा सरसाईनाथ में आयोजित होने वाले सदियो पुराने नव सम्वतोत्सव  की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हिंदू नव वर्ष (नव संवत) रविवार 30 मार्च को है। डेरा के महंत बाबा सुंदराईनाथ जी ने बताया कि नव संवत के अवसर पर आयोजित होने वाले स वतोत्सव को लेकर डेरा बाबा सरसाईनाथ को भव्य तरीके से सजाया गया है। 

उन्होंने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालु बाबा सरसाईनाथ जी की समाधि पर शीश नवाने पहुंचेंगे। मुगलकालीन इस डेरे की बहुत महत्ता है और सिरसा नगर का नामकरण भी बाबा सरसाईनाथ के नाम पर ही पड़ा है। नव स वतोत्सव पर हर वर्ष हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं। बाबा की समाधि पर शीश नवाते हैं और भगवा रंग की चादर अर्पित करते हैं। डेरा के महंत बाबा सुंदराईनाथ जी का आशीर्वाद लेते हैं। डेरा बाबा सरसाईनाथ के महंत सुंदराई नाथ जी ने बताया कि नव स वतोत्सव के अवसर पर डेरा परिसर को फूलों, विद्युत चलित लड़ियों से सजाया गया है। महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए आने जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। 

इस अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई है। डेरा परिसर में शहनाई वादन, कलाकारों के द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों पर हिंदु नव वर्ष के मौके पर दीप जलाएं और घरों में पकवान बनाकर भगवान को भोग लगाने के बाद वितरित करें।