हरियाणा में श्री बाबा तारा जी कुटिया में इस दिन से बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री करेंगे हनुमान कथा

 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में रानियां रोड स्थित श्री तारा बाबा जी कुटिया में समय समय पर देश के फेमस कथावाचक कथा कर चुके हैं। अब आने वाले समय में बागेश्वर धाम सरकार यहां पर दरबार लगाएंगे। 

समाजसेवी गोबिंद कांडा ने बताया कि श्री बाबा तारा जी कुटिया में 13 सितंबर से  17 सितंबर तक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री   हनुमान कथा प्रवचन करेंगे। इसके साथ ही 15 से 22 फरवरी 2025 तक  पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण कथा प्रवचन किया जाएगा। 


समाजसेवी गोबिंद कांडा ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के श्रद्धालुओं से अपील की है कि हनुमान कथा में बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि श्री बाबा तारा जी ने देह का त्याग किया है पर वे कुटिया में ही मौजूद रहते है, उनकी मौजूदगी का अहसास होता रहता है। 


सितंबर माह में होने वाले बड़े विशाल आयोजन में विभिन्न कमेटियों की देखरेख में तैयारियां शुरू की जा रही है। 

्र