सालासर दरबार में होती है हर मन्नतें पूरी, आस्था का केंद्र चौपटा का सालासर दरबार मंदिर
नाथूसरी चौपटा के भट्टू रोड स्थित हनुमान जी का सालासर दरबार मंदिर है, जहां भक्त अपनी मन्नतें पूरी होने की आशा से आते हैं और उन्हें लगता है कि बालाजी उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, खासकर अनोखी मूर्ति और चमत्कारी शक्तियों के लिए प्रसिद्ध है। इस सालासर दरबार मंदिर की स्थापना पांच वर्ष पहले की गई थी।
सालासर दरबार मंदिर के पुजारी लालचंद शर्मा शाहपुरिया वाले ने बताया कि सालासर दरबार मंदिर में शनिवार व मंगलवार को आस्था के साथ भक्त आते हैं। यहां पर माथा टेकने से सभी की मन्नतें पूरी होती है। यहां से प्राप्त विभूति (राख) को भक्त अपने साथ ले जाते हैं और उसे कष्ट निवारण तथा मानसिक-शारीरिक समस्याओं के उपचार हेतु उपयोग करते हैं. मान्यता है कि इस विभूति के स्पर्श से ही रोग, संकट और दरिद्रता दूर हो जाती है।