Ganesh Chaturdashi: हर तरफ गणेश ही गणेश, राजस्थान की स्पेशल मिट्टी से तैयार कर रहा है लालाराम गणेश की मुर्ति 

 
 हरियाणा के सिरसा में गणेश की मुर्ति तैयार करने में लालाराम लगे हुए हैं

mahendra india news, new delhi

राजस्थान के बीकानेर की स्पेशल मिट्टी से हरियाणा के सिरसा में गणेश की मुर्ति तैयार करने में लालाराम लगे हुए हैं। राजस्थान के पाली निवासी लालाराम sirsa के बरनाला रोड पर पिछले 15 सालों से मुर्ति तैयार कर रहे हैं। हालांकि मुर्ति बनाने का कार्य पीढ़ी दर पीढ़ी करते आ रहे हैं। 

हरियाणा के सिरसा में गणेश की मुर्ति तैयार करने में लालाराम लगे हुए हैं

4 इंच से 20 फीट की बनाते हैं गणेश की मुर्ति
लालाराम ने बताया कि खडिया मिट्टी बीकानेर से 40 हजार रुपये ट्राला मंगवाते हैं। इसके बाद यहां पर चार इंच से लेकर 20 फुट तक गणेश जी की मुर्ति हाथों से तैयार करते हैं। इन मुर्तियों के लिए स्पेशल रंग भी jaipur से मंगवाते हैं। उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्दशी पर गणेश की बनी मुर्तियों की डिमांड काफी बढ़ जाती है। वैसे भी गणेश की मुर्ति लोग खरीदते रहते हैं। इससे परिवार को घर पर ही अच्छा रोजगार मिल रहा है। वही कई लोग बेचने के लिए भी मुर्ति लेकर जाते रहते हैं। 

आपको बता दें कि इसी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है, जिसे गणेश चतुर्दशी या विनायक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है।

Maharashtra, Uttar Pradesh, Karnataka, Gujarat or Odisha सहित अलग अलग राज्य भगवान गणेश की जयंती बड़ा उत्साह के साथ मनाते हैं। इसका समापन 28 सितंबर 2023 को होग। ऐसे में 28 सितंबर 2023 को गणेश विसर्जन होगा।