haryana : सिरसा में आनंद सरोवर आश्रम में शुरू हुआ अलविदा तनाव शिविर, तनाव से मिलेगी मुक्ति
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में हिसार रोड स्थित ब्रहम्मकुमारीज, आनंद सरोवर में सोमवार को अलविदा तनाव शिविर का आयोजन शुरू हो चुका है। शिविर के प्रथम दिन चिंता रहित जीवन शैली के बारे में बताया गया। अलविदा तनाव शिविर 12 सितंबर तक आनंद सरोवर में चलेगा। इस अलविद तनाव शिविर का शुभारंभ हिसार की आयुक्त गीता भारती ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्तपार्थ गुप्ता ने की। ब्रह्मकुमारी बहन बिंदू ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया।
प्रतिदिन होंगे शिविर में कार्यक्रम
ब्रह्मकुमारी बहन बिंदू ने बताया अलविदा तनाव नि: शुल्क तनावमुक्तिएवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर का आयोजन शुरू हो चुका है। इस शिविर में प्रतिदिन सायं साढ़े 6 बजे से 8 बजे तक प्रतिदिन अलविदा तनाव शिविर निशुल्क होगा। इस शिविर में प्रतिदिन मेडिटेशन की गहन अनुभूति कराई जाएगी।
अलविदा तनाव में यह होगा प्रतिदिन
5 सितंबर मंगलवार को : आओ करें खुशियों से मुलाकात
6 सितंबर बुधवार को : स्वयं की पहचान (आत्म ज्ञान)
7 सितंबर वीरवार को: गहन ईश्वरीय अनुभूति (आनंद उत्सव)
8 सितंबर शुक्रवार को : सुखी जीवन का रहस्य (परिवर्तन उत्सव)
9 सितंबर शनिवार को: मेडिटेशन द्वारा सर्व समस्याओं का समाधान (ध्यान उत्सव)
10 सितंबर रविवार को : अलौगिक जन्म उत्सव
11. सितंबर सोमवार को: वल्र्ड ड्रामा का रहस्य (समय की पहचान, महाविजय उत्सव)
12. सितंबर मंगलवार को परमात्मा के महावाक्य मुरली(गुड बाय टेंशन)