राशिफल: इन लोगों के आज से अच्‍छे दिन होंगे शुरू, बुध शनि धन राजयोग बनाकर करेंगे पैसों की बरसात

जानिए किस राशि वालों को मिलेगा फायदा 
 

mahendra india news, new delhi
आज से कई लोगों का भाग्य के दरवाजे खुलने वाले हैं। ग्रह निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करता है। इसी के  साथ ही अन्‍य ग्रहों के साथ शुभ-अशुभ योग भी बनाता है, आज के दिन बुध और शनि मिलकर धन राजयोग बनाने जा रहे हैं। ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि आज 18 सितंबर से बुद्धि-व्यापार के दाता बुध और कर्मफल दाता शनि देव एक दूसरे से 7वीं दृष्टि से भ्रमण करेंगे। 


इसका प्रभाव सभी राशि वाले जातकों पर पड़ेगा, इसी के साथ ही यह स्थिति धन राजयोग बनाएगी और 3 राशि वालों को मोटा लाभ देगी। इन लोगों को अचानक धन दौलत मिल सकता है। इसी के साथ ही किस्‍मत का जमकर साथ मिलेगा।  जानिए किन राशि वालों पर शनि और बुध मेहरबान होने वाले हैं। 

वृषभ राशि वालों को धन राजयोग देगा अपार धन मिलेगा
आपको बता दें कि इस दौरान वृषभ राशि वालों के लिए यह धन राजयोग बहुत लाभकारी साबित होगा। इन लोगों को नई जॉब का ऑफर मिल सकता है, पदोन्‍नति और वेतन में वृद्धि मिल सकती है, इसी के साथ आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। सभी समस्‍याएं दूर होंगी। मां की सेहत बेहतर होगी, स्वजनों में खुशियां आएंगी।  

धन राजयोग अच्छे तुला राशि वालों के 
आपको बता दें कि तुला राशि के जातकों के लिए भी यह धन राजयोग अच्‍छे दिन की शुरुआत करेगा। बुध शनि इन व्यक्तियों का भाग्‍योदय करेंगे।  आपको हर कार्य में कामयाबी मिलेगी, धन वृद्धि के योग बनेंगे। वही आपको पुराने निवेश से अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है। 

आपको बता दें कि ये दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।