हरियाणा में सिरसा के फेमस प्राचीन श्री शनि मंदिर में सावन अमावस्या पर शनि जन्मोत्सव समारोह कल

 
Shani Janmotsav celebration tomorrow on Sawan Amavasya at the famous ancient Shri Shani Temple of Sirsa in Haryana
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री शनि धाम में सावन मास की अमावस्या के उपलक्ष्य में कल शनिवार को यानि 3 अगस्त को शनि जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के अंदर मंदिर में शनिदेव का अखंड तेल स्नान, भंडारा, हवन व जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस बार पहली बार श्रद्धालु सीधे शनिदेव जी की शिला पर तेल अर्पित कर सकेंगे।


श्री शनिदेव मंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव ने बताया कि शनि जन्मोत्सव पर शनिवार को सुबह 9 बजे हवन यज्ञ होगा, जिसमें विधि विधान से सुयोग्य ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चारण कर भगवान शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्ति की प्रार्थना की जाएगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 


सुबह से ही मंदिर में शनिदेव जी की शिला पर अखंड तेल स्नान आरंभ हो जाए्गा।  शाम सात बजे मंदिर प्रांगण में शनिदेव का जागरण होगा, जिसमें भजन गायिका प्रतिष्ठा शर्मा मधुर वाणी में बाबा की महिमा का गुणगान करेगी।


मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी  ने बताया कि सावन मास की अमावस्या के विशेष अवसर पर पहली बार श्रद्धालु सीधे शनिदेव जी की शिला पर तेल अर्पित करेंगे। शनिदेव को तेल अर्पित करने से शनि जनित कष्टों, शनि साढ़ेसाती व ढैय्या से राहत मिलती है। व्यापार इत्यादि में घाटा, परिवार में अशांति, रोग, व्याधि इत्यादि का शमण होता है। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र स्थित शनि शिगणापुर धाम में शनि जयंती, अमावस्या इत्यादि विशेष अवसरों पर श्रद्धालु सीधे शनि शिला पर तेल अर्पित करते हैं। उसी तर्ज पर सिरसा में भी विशेष अवसरों पर श्रद्धालु सीधे शनि शिला पर तेल अर्पित कर सकेंगे।


आपको बता दें कि नोहरिया बाजार स्थित शनिधाम में शनिदेव की 250 वर्ष पुरानी प्रतिमा विराजमान है। इसके साथ ही मंदिर में शनि शिला, शनि देव के नौ रूप व नवग्रह दरबार स्थापित है।