समाप्त होगा अशुभ गुरु चांडाल योग, इस तिथि से खुलेंगे 3 राशि वालों की किस्‍मत के द्वार 

जानिए किन राशि वालों को मिलेगा बड़ा फायदा 
 
 
जानिए किन राशि वालों को मिलेगा बड़ा फायदा 

mahendra india news, new delhi 
आने वाले समय में कई राशि वालों का भविष्य चमकने वाला है। इससे कई राशि वालों को काफी बड़ा फायदा मिलेगा। क्योंकि क्रूर ग्रह राहु ढाई वर्ष में राशि परिवर्तन करते हैं और हमेशा वक्री चाल चलते हैं। इस वक्त राहु और गुरु की युति से बेहद अशुभ योग गुरु चांडाल योग बना हुआ है, यह योग अप्रैल 2023 में गुरु गोचर से बना हुआ है।

आपको बता दें कि 30 अक्टूबर 2023 को राहु गोचर होने जा रहा है, राहु गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इस वक्तराहु और गुरु मेष राशि में हैं, इससे गुरु चांडाल योग बना हुआ है। राहु के गोचर से यह अशुभ योग खत्‍म हो जाएगा और 3 राशि वालों की किस्‍मत खुल जाएगी. इन लोगों के अटके काम पूरे होने लगेंगे। 

राहु गोचर देंगे जमकर लाभ 


मेष राशि 
आपको गुरु चांडाल योग मेष राशि में ही बना हुआ है। जिसके 30 अक्‍टूबर को समाप्‍त होते ही इस राशि के जातकों को बहुत फायदा होगा। इससे रुका हुआ धन मिलेगा, निवेश करने के लिए यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है. पुराने निवेश से भी अच्‍छा रिटर्न मिलेगा. व्यापारी लोगों की किस्मत चमकेगी। वहीं जॉब करने वालों को मनचाही जॉब मिल सकती है। 

सिंह
इस राशि वालों को गुरु चांडाल योग का बनना सिंह राशि वालों के लिए भी बहुत शुभ रहेगा। इन जातकों के करियर की समस्‍याएं दूर होंगी, आपका वेतन बढ़ेगा।  जॉब नौकरी मिल सकती है। स्वजनों में मांगलिक कार्य हो सकते हैं. पार्टनरशिप से फायदा होगा, लंबे समय से चल रही बीमारी ठीक हो जागी। धन लाभ होने के साथ मान सम्मान बढ़ेगा। 

तुला
इस राशि में राहु और गुरु की युति खत्‍म होने से आपका भाग्‍योदय होगा। हर ओर से शुभ खबर सुनने को मिलेंगे। आपके जीवन में नई शुरुआत होगी। कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बैंक बैलेंस बढ़ेगा।