सिरसा श्री तारा बाबा कुटिया में जया किशोरी आज से करेंगी नानी बाई का मायरो, इस समय से शुरू होगी कथा
हरियाणा के सिरसा में श्री तारा बाबा कुटिया में महाशिवरात्रि को लेकर भव्य आयोजन किया जाएगा, आज से कुटिया में कथा वाचक जया किशोरी नानी बाई का मायरो में प्रवचन करेगी। कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुटिया के करीब एक हजार सेवादार व्यवस्था संभालेंगे। श्री बाबा तारा जी की तपोस्थली पर आकर जो भी मन्नत मांगता हैै बाबा जी के आशीर्वाद से वह पूरी होती है, कुटिया में आकर कोई निराश नहीं होता।
दूसरी ओर बाबा जी आज ही के दिन हरिद्वार में गंगा तट पर र्ब्रहमलीन हुए थे। कुटिया में इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया।
सिरसा विधायक, पूर्व गृहराÓयमंत्री एवं हलोपा सुप्रीेमो गोपाल कांडा के अनुज एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बताया कि श्री बाबा तारा जी का फ ाल्गुन मास की शिवरात्रि पर जन्म दिया हुआ और सावन माह की शिवरात्रि पर वे ब्रहमलीन हुए थे। दोनों ही शिवरात्रि में कुटिया में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों श्रद्धालुु प्रसाद ग्रहण करते हैं।
उन्होंने कहा कि जब पंडित प्रदीप मिश्रा कुटिया में श्री शिवपुराण कथा करने आए थे तो कुटिया के दर्शन करते हुए उन्हें दिव्य शक्ति की अनुभूति हुई थी तब उन्होंने कहा कि बाबा जी ने एकांत में रहकर शिव उपासना की इसलिए इस पावन भूमि को एकांतेश्वर धाम कहना चाहिए।
शिवरात्रि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 29 से &1 जुलाई तक कुटिया के सत्संग पंडाल में नानी बाई का मायरो कथा जयकिशोरी के मुखारबिंद से होगी। उन्होंने बताया कि एक एक अगस्त की रात्रि आठ बजे से प्रभु इ'छा तक भजन संध्या होगी जिसमें भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी भगवान शिव और श्री बाबा तारा जी की महिमा का गुणगान करेंगे।
उन्होंने कहा कि श्री बाबा तारा जी की तपोस्थली के नीचे सरस्वती नदी बहती है, इस धरा पर श्री बाबा जी ने तप किया और भगवान शिव की घोर तपस्या की। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर पहले जंगल था।
उन्होंने कहा कि बाबा तारा जी ने ब्रहमलीन होने से पूर्व कथा कि इस स्थान पर विशाल शिवालय की स्थापना होगी और लाखों लोग यहां पर आया करेंगे। बाबा जी के आशीर्वाद से कुटिया में दोनों ही शिवरात्रियों पर लाखों श्रद्धालु आते है और प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु समाधि पर आकर शीश नवाते हैं।
उन्होंने कहा कि फरवरी माह में पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा शिव महापुराण कथा की जाएगी। मिश्रा जी का कहना था कि जो उनकी पांच कथाएं सुनता है भगवान शिव की उन पर कृ पा होती है।
तब विधायक गोपाल कांडा ने उनसे अनुरोध किया था कि वे पांच कथाएं कुटिया में करें, आने वाली शिवरात्रि पर कुटिया में ये उनकी दूसरी कथा होगी। इसके बाद 1& सितंबर से 17 सितंबर तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्री हनुमान कथा प्रवचन करेंगे।
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई है। दूसरी ओर श्री बाबा तारा जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को समाधि परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया।
कांडा परिवार के सदस्यों गोबिंद कांडा, सरिता कांडा, धैर्य कांडा, हर्षा कांडा बिंदल, विवान बिंदल, संस्कृति गोयल, लाभांशी कांडा, नीरज गर्ग, विदुषी गर्ग, और पूनम सेठी, जयनंदन सिंगला, जयभाई जी आदि ब्राहमणों को भोजन करवाया, इसके बाद अनेक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।