तपती गर्मी से बेहाल श्रद्धालुओं के लिए खाटू श्याम बाबा मंदिर ने की ऐसी तैयारियां, मासिक मेला इस दिन

 
Khatu Shyam Baba temple made such preparations for the devotees suffering from the scorching heat, monthly fair is held on this day
 
तपती गर्मी से बेहाल श्रद्धालुओं के लिए खाटू श्याम बाबा मंदिर ने की ऐसी तैयारियां
mahendra india news, new delhi

गर्मी में तापमान बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान में कई स्थानों पर लू भी चलने लगी है। इस तपती गर्मी और लू के कहर के बाद भी विश्व प्रसिद्ध राजस्थान के सीकर जिले में स्थित श्री खाटूश्याम बाबा जी के दरबार में भक्तों के कदम बढ़ रहे हैं। मंदिर में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। जहां अन्य मंदिरों में गर्मी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या कम हो रही है, वहीं खाटू नरेश के भक्त बिना किसी भय के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। 

सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं
मंदिर में सुबह से श्याम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। भक्तों सहूलियत के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं की हैं।  यदि आप भी इन दिनों बाबा श्याम के दर्शन के लिए खाटू जाने का विचार कर रहे हैं, तो आपको चिंता की कोई बात नहीं है, इस गर्मी के मौसम में आराम और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है.

गर्मी से बचाव के लिए किए गए उपाय
श्याम बाबा मंदिर सेवक परिवार के मेंंबर रघुवीर सिंह ने जानकारी दी कि पैदल आने वाले यात्रियों के लिए रास्तों पर विशेष कारपेट बिछाए गए हैं। गर्मी के चलते कारपेट पर टाइम टाइम पर पानी का छिड़काव किया जाता है। इससे कारपेट ठंडा रखा जा सके ताकि श्रद्धालुओं के पैर न झुलसे. इसके अलावा:

इसी के साथ ही मंदिर परिसर में गुलाब जल युक्त पानी का स्प्रे भक्तों पर किया जा रहा है, जिससे उन्हें ठंडक का एहसास होता है। 

ये भी किए गये हैं। प्रबंध 
मंदिर के पूरे परिसर में 14 लाइनों पर ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है.
जगह-जगह दर्जनों कूलर लगाए गए हैं.
सेवा कार्य के लिए वालंटियर तैनात किए गए हैं, जो भक्तों की हर संभव मदद कर रहे है.
तपती गर्मी को ध्यान में रखते हुए एक विशेष मेडिकल टीम भी मंदिर परिसर में तैनात की गई है.

मंदिर में आगामी मासिक मेला, 8-9 मई
श्री श्याम खाटू मंदिर में 8 और 9 मई को एकादशी और द्वादशी के पावन अवसर पर खाटूश्याम जी मंदिर में 2 दिवसीय मासिक मेला का आयोजन भी होगा। इस दौरान भक्तों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।