अपने House के मंदिर में कभी भी गलती से भी एक साथ ना रखें इन देवी-देवताओं की फोटो

 
 mahendra india news, new delhi

घरों के अंदर पूजा पाठ हर कोई करता है। इसी के लिए घरों के अंदर मंदिर भी बनाया होता है। मंदिरों में कई देवताओं की फोटो रखी होती है। वैसे देखे तो वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का मंदिर सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होता है। लेकिन कुछ देवी-देवताओं की फोटों या मूर्तियां एक साथ रखने से नकारात्मकता बढ़ सकती है।


आपको बता दें कि घर के मंदिर में सही तरीके से मूर्तियों को रखे से सुख, शांति और समृद्धि बढ़ती है। लेकिन गलत मूर्तियां रखने से ऊर्जा असंतुलन, गृह क्लेश और हमेशा आर्थिक तंगी हो सकती है।

आपको बता दें कि वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक घर के मंदिर में एक से अधिक शिवलिंग रखना अशुभ है। यह नकारात्मक ऊर्जा और रुकावटें पैदा करता है। इसी के साथ ही दो शालिग्राम भगवान की मूर्तियां एक साथ रखने से वास्तु दोष लगता है, इससे सुख-शांति भंग हो सकती है और भगवान विष्णु का क्रोध संभव है।


इसी के साथ ही बाला जी, हनुमान जी और शनि देव की मूर्तियां एक साथ नहीं रखनी चाहिए। दोनों की ऊर्जा विपरीत है, जिससे घर में अशांति बढ़ती है। इसके लिए शनि देव की मूर्ति घर में रखने से बचें।

इसी के साथ ही मां काली का उग्र रूप और मां लक्ष्मी का सौम्य स्वरूप एक साथ नहीं रखना चाहिए। इससे आर्थिक हानि और तनाव बढ़ सकता है।

वहीं मंदिर के अंदर खंडित या टूटी मूर्तियां घर के मंदिर में रखना अशुभ है। इन्हें तुरंत नदी में प्रवाहित करें।

मंदिर को उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) में रखें। इसके लिए ये भी जरूरी है कि साफ-सुथरा और शांत स्थान चुनें। अधिक मूर्तियां रखने से बचें ताकि ऊर्जा संतुलित रहे।

इसी के साथ ही शिवलिंग, शालिग्राम, हनुमान-शनि और काली-लक्ष्मी की मूर्तियां एक साथ न रखें। वास्तु नियमों का पालन करें और घर में सकारात्मकता बनाए रखें।


नोट : ये जानकारी सिर्फ जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।