खाटू श्याम जी के वार्षिक लक्खी मेले को लेकर नया प्लान,भक्तों के लिए होगी विशेष व्यवस्था, इस दिन से शुरू होगा मेला

 
mahendra india news, new delhi 

राजस्थान के सीकर जिला में खाटू नगरी में हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा में श्याम बाबा के वार्षिक लक्खी मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। ंखाटू श्याम फाल्गुन मेला एक बड़ा उत्सव है, जो 10-12 दिनों तक चलता है. यह मेला फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से द्वादशी तक अपने चरम पर होता है। 


आपको बता दें कि इस वर्ष फाल्गुन मेला 2026 में 27 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च 2026 तक चलेगा। इस दौरान हर बार की तरह भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी, भक्त लंबी कतारों में खड़े होकर बाबा श्याम के दर्शन करते हैं और कई भक्त रींगस से 18 किलोमीटर पैदल चलकर भी बाबा के दरबार में दर्शन करते हैं। 


बाबा खाटू श्याम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस वर्ष पूरी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को बदल दिया गया है. इसके चलते अब मेला एरिया में 2 की जगह 3 एग्जिट एरिया बनाए जाएंगे, वहीं, 75 फीट ग्राउंड पर ओवरब्रिज का बनाया जाएगा, जिससे पैदल श्रद्धालु आराम से जा सके। दुनिया में फेमस बाबा श्याम फाल्गुन लक्खी मेला को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.। 


मेले से पहले पार्किंग व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पार्किंग संचालकों एवं नगरपालिका प्रशासन के बीच एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने की. इसमें मेले के दौरान बढऩे वाली भीड़, यातायात दबाव और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।