पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा सिरसा नगर भ्रमण ऑटो रिक्शा पर करने की हर तरफ चर्चा, गोपाल कांडा के द्वारा कथा करवाने की हर तरफ हो रही तारिफ 

 
mahendra india news, new delhi

सिरसा में श्री तारा बाबा कुटिया में हनुमंत कथा के दौरान प्रवचन के साथ-साथ पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सिरसा में आने की हर तरफ चर्चा हो रही है। उनके द्वारा जल्द सिरसा में आने के वादे को सिरसा वासी अभी से इंतजार करने ले हैं। इस के साथ सिरसा वासी विधायक गोपाल कांडा द्वारा तारा बाबा कुटिया में हनुमंत कथा करवाने की सिरसा वासी तारिफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि समाजसेवी गोपाल कांडा व गोविंद कांडा हमेशा लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। इसी के साथ ही समय समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन श्री तारा बाबा कुटिया में करवाते रहते हैं। 

नया ऑटो भी दिलाया 
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सिरसा नगर भ्रमण ऑटो रिक्शा पर किया। एक ऑटो पर सवार होकर श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य गोबिंद कांडा और उनके पुत्र धैर्य कांडा के साथ नगर भ्रमण को रात्रि के समय अचानक निकले गये थे। साथ ही साथ कई भक्तों पर उन्होंने अपनी कृपा भी दिखाई। जिस ऑटो रिक्शा पर नगर भ्रमण किया उसकी दयनीय हालत को देखते हुए चालक को नया ऑटो रिक्शा भी दिलवा दिया। 


उन्होंने श्री हनुमंत कथा में इस ऑटो चालक का सम्मान किया। आशीर्वाद दिया और साथ ही कहा कि ऑटो चलाते हुए किसी बहन-बेटी और असहाय की मदद करना। उन्हें उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाना।

अचानक पहुंचे स्वयं भक्त के घर 
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री श्री बाबा तारा कुटिया में आयोजित श्री हनुमंत कथा के दौरान श्रद्धालुओं से न केवल तारकेश्वर धाम में रूबरू हुए बल्कि अपने वायदे के मुताबिक स्वयं भक्तों के घर तक जा पहुंचे। बागेश्वर सरकार हुडा सेक्टर 19 स्थित थेहड़ विस्थापित परिवारों के अस्थाई आशियाने हाउसिंग बोर्ड फ्लैट पर पहुंचे। यहां एक श्रद्धालू के घर उन्होंने चाय पी।

धर्म नगरी का किया भ्रमण
पंडित शास्त्री बागेश्वर बाबा ने श्री सालासर धाम मंदिर, डेरा बाबा सरसाई नाथ, बाबा बिहारी समाधि व गुरूद्वारा चिल्ला साहिब में अरदास की। राधा स्वामी डेरा का भी दर्शन किया। इसके अलावा बस अड्डा के बाहर चाय पी।