सिरसा के श्री खाटू श्याम धाम में धूमधाम से मनाया श्री श्याम महोत्सव, भक्तों ने अपने हाथों से बाबा श्याम को झुला झुलाया

 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में रानिया रोड स्थित श्री श्याम परिवार खाटू श्याम धाम में श्री श्याम तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के प्रवक्ता दिपेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत पूजा अर्चना से की गई। पुजारी रामशरण, उमेश व विजेंद्र ने मीना गुप्ता व दीपा गुप्ता ने संयुक्त रूप से श्याम बाबा की झूले पर पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में आई महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर श्याम बाबा के भजनों पर जमकर धमाल मचाया। इसके अलावा बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी झूलों के साथ सावन के स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ  उठाया। इसके अलावा उत्सव में मु य आकर्षण रहा श्री श्याम भक्तों द्वारा प्रस्तुत तीज व सावन गीतों पर आधारित नृत्य व भजन, मनोरंजन गेम, पहेलियां एवं प्रश्न आकर्षक ईनाम, तीज मेला, सेल्फी जोन, स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों के स्टाल। पूरे मन्दिर प्रांगण में लगे मेले में हजारों की सं या में लोगों ने मेले का आनन्द लिया। 


ंमंदिर प्रांगण में पड़े झूलों पर महिलाओं ने खूब आनन्द लिया। कार्यक्रम की मु य संयोजिका मीना गुप्ता, दीपा गुप्ता ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भाग लेने वाली सभी महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान करवाई गई गेम में विजेता रही प्रतिभागियों को श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया। बाबा की आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो गया।

इस अवसर पर सरोज नुहियांवाली, पूनम गुप्ता, सुनीता गुप्ता, संतोष रातुसरिया, वैशाली रातुसरिया, कविता शर्मा, रेणु शर्मा, रमनीत कौर, रेखा रातुसरिया, ममता तंवर, सुषमा मूंदड़ा, दिव्या चावला, भारत भूषण गुप्ता, डा. श्याम सुंदर गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजीव गुप्ता, हर्ष बांसल, मोहित महेश्वरी, अशोक शर्मा, प्रदीप रातुसरिया, कपिल शर्मा, सन्नी चावला, गोविंद शर्मा, सुमित चौधरी, अनिल बांसल सहित काफी सं या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।