श्री लखदातार उत्सव समिति, प्राचीन श्री श्याम मंदिर का 62वां श्री श्याम कार्तिक मेला महोत्सव 30 अक्तूबर से

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर का 62वां श्री श्याम कार्तिक मेला महोत्सव 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर सह संरक्षक तेजपाल शर्मा ने बताया कि श्री लखदातार उत्सव समिति द्वारा आयोजित होने वाले इस पावन समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस 4 दिवसीय आयोजन में पहले दिन 30 अक्तूबर गुरुवार को दोपहर 2 बजे से श्री श्याम प्रभु का नगर भ्रमण अर्थात श्री श्याम निशान रथयात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में निशान उठा कर साथ चलने वाले श्रद्धालुओं में अभी से ही जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है जिनमें महिलाओं पुरुषों और किशोर युवाओं की बड़ी संख्या शामिल है। यात्रा में मंदिर से जुड़े स्वयं सेवक कार्यकर्ता यातायात से लेकर श्रद्धालुओं को बाबा के साक्षात दर्शन करवाने में सहयोग करेंगे।

दूसरे दिन 31 अक्तूबर को श्री श्याम महामंत्र जप से लेकर गऊदान सेवा सहित बाबा श्याम को समर्पित अनेक कार्यक्रम संपन्न होंगे। 1 नवंबर एकादशी के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन किया जाएगा व रात्रि में घंटाघर चौक पर विशाल भजन अमृत वर्षा का आयोजन होगा, जिसमें उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल एवं हरियाणा के सहकारिता एवं जेल मंत्री अरविन्द शर्मा मुख्य यजमान के रूप में शामिल हो कर बाबा का आशीर्वाद लेंगे। राजस्थान दौसा से प्रख्यात भजन गायक अजय शर्मा अपने मधुर कंठ से भजनों की अमृत वर्षा करेंगे।

साथ ही सरगम म्यूजिकल ग्रुप सिरसा के बब्बू गिरधर विशेष प्रस्तुति देंगे। 2 नवंबर को बारस धोक का भव्य आयोजन सभी श्रद्धालुओं के साथ मिलकर मनाया जाएगा, जिसमें बाबा श्याम की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी, एवं हवन यज्ञ किया जाएगा। छप्पन भोग, सवामणी प्रसाद बाबा को भोग लगाकर भक्तो में वितरित किया जाएगा। आप सभी श्याम भक्तों से अनुरोध है कृपया समयानुसार सभी कार्यक्रमों में पधारकर श्री श्याम कृपा पात्र बने।