डेरा जगमालवाली में पूज्य वकील साहिब का जन्मदिन भंडारा श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया
mahendra india news, new delhi
कालांवाली-डेरा जगमालवाली में 31 दिसंबर की रात पूज्य वकील साहिब का जन्मदिन भंडारे के रूप में श्रद्धा एवं भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से हज़ारों की संख्या में साध-संगत डेरा जगमालवाली पहुंची। पूरे परिसर में भक्ति, उत्साह और सेवा भाव का वातावरण देखने को मिला।
इस पावन अवसर पर डेरा जगमालवाली के गद्दीनशीन संत बिरेंद्र सिंह जी ने समस्त साध-संगत को पूज्य वकील साहिब के जन्मदिन की बधाई दी तथा नववर्ष के अवसर पर भजन-सिमरन के माध्यम से आत्मिक उन्नति का संदेश दिया। अपने प्रवचन में संत बिरेंद्र सिंह जी ने कहा कि संत इस संसार में जीवों का उद्धार करने आते हैं और उन्हें सत्य का मार्ग दिखाकर चले जाते हैं। संत अपने अस्तित्व को मिटाकर मानवता के कल्याण में स्वयं को समर्पित कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि संत किसी धर्म या संप्रदाय का प्रचार नहीं करते, बल्कि सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। संतों के जाने के बाद भी उनका नाम युगों-युगों तक जीवित रहता है।
संत बिरेंद्र सिंह जी ने यह भी कहा कि सच्चा रिश्तेदार सतगुरु होता है, जिसे मनुष्य अक्सर भूलकर सांसारिक रिश्तों में उलझ जाता है।
इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक गुरविंदर बरार भी उपस्थित रहे। उनके सूफ़ी संगीत ने साध-संगत को भाव-विभोर कर दिया। भजन, कीर्तन और सूफ़ी गायन के बीच पूज्य वकील साहिब का जन्मदिन अत्यंत श्रद्धा, प्रेम और उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।