घर में धन दौलत की होगी बरसात, घर में गलती से भी न रखें ये चीजें, इस दिशा में धन की देवी और देवता का का होता आगमन

 
mahendra india news, new delhi

घर में धन दौलत की बरसात होगी। इसके लिए आपको थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है। ज्योतिषचार्य पंडित एसके शर्मा ने बताया कि हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र के मुताबिक हर देवी देवताओं की दिशा निर्धारित की गई है। जैसे उत्तर दिशा मां लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर देवता को समर्पित है।इसलिए उत्तर दिशा में कुछ चीजों का रखना अशुभ माना जाता है। उन्होंने बताया कि उत्तर दिशा में भी गलती से भी इन चीजों को ना रखें वरना अनहोनी हो सकती है। 


ये रखें ध्यान 
जूते चप्पल
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज ने बताया कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की उत्तर दिशा मां लक्ष्मी और कुबेर देवता को समर्पित माना गया है, इसलिए गलती से भी घर की उत्तर दिशा में जूते और चप्पल न रखें। यह दिशा देवी देवताओं के लिए जानी जाती है। इस दिशा में जूते चप्पल रखने से उन सभी देवी देवताओं का अपमान माना जाता है।  आपको बता दें कि उत्तर दिशा में जूते चप्पल के रैक भी गलती से ना रखें वरना आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।

कूड़ा कचरा
ज्योतिषचार्य पंडित एसके शर्मा ने बताया कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की उत्तर दिशा में कभी भी कूड़ा कचरा न रखें। यहां तक की घर का डस्टबिन भी इस दिशा में भूलकर ना रखें। वास्तु शास्त्र की मानें तो मां लक्ष्मी को सफाई काफी पसंद है, इसलिए घर पर पूरी तरह से चकाचक सफाई रखें क्योंकि माता लक्ष्मी वहीं वास करती हैं। 

इसी के साथ आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र की मानें तो जिस घर से यदि मां लक्ष्मी चली जाए तो वहां कभी भी आर्थिक खुशहाली नहीं रहती।। वहां से मां लक्ष्मी का वास हट जाता है और परिजनों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसकी वजह से परेशानियों का पहाड़ भी टूट सकता है. इसलिए गलती से भी घर की उत्तर दिशा में जूते चप्पल के अलावा कूड़ा कचरा ना रखें। 


नोट : ये जानकारी सामान्य मान्यता और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।