मां दुर्गा इस बार घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं, नवरात्रि के दिन अभिजीत मुहूर्त में करें कलश स्थापना

 
mahendra india news, new delhi

इस बार यह दिन संयोग बस बहुत खास माना जाता है, सबसे बड़ी बात मां दुर्गा इस बार घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं, इससे हम सभी जीव जंतुओं के साथ किसान के लिए काफी लाभकारी साबित होगा और किसान भाईयों की उपज और फसल भी अच्छे होंगे, मां की पूजा और उनके आशीर्वाद आसानी से प्राप्त होंगे 

इस माह में चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। जिसको लेकर घरों व मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि अप्रैल माह में 9 तिथि से शुरू हो रही हैं। हिंदू मान्यताओं में पर्व का बहुत महत्व है। इसमें चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है, इस बार की नवरात्रि खरमास में पड़ रही है। इसी को लेकर महत्व बढ़ जाता है, ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि खरमास में पड़ने वाली चैत्र नवरात्रि में अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापनाकरें। 


ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। नवरात्रि को मनाने के लिए भक्त 9  दिनों तक निर्जला व्रत के साथ कई नियम और विधान का पालन करते हैं। कई व्यक्ति पूजा पाठ तो करते हैं, लेकिन उन्हें शुभ मुहूर्त की जानकारी नहीं होती है। इसी के कारण उन्हें पूजा का सही फल नहीं मिलता,

ऐसे में जानकार बताते हैं कि हर पूजा के लिए एक विशेष और शुभ मुहूर्त होता है। शुभ मुहूर्त में पूजा की शुरुआत करने से लोगों के सभी भाग्य के द्वार खुल जाते हैं। पंडित नीरज शर्मा ने बताया है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि शुरू होती है, वर्ष में चार नवरात्र होते हैं, जिसमें दो नवरात्र गुप्त नवरात्र होता है और दो नवरात्र अश्विन और चैत्र नवरात्र बहुत प्रचलित होता है। 

अभिजित मुहूर्त में करें कलश स्थापना, खुलेंगे भाग्य के द्वार
पंडित नीरज शर्मा ने के अनुसार बताया कि इस नवरात्र को करने के लिए 9 अप्रैल 2024 को ही कलश स्थापना किया जाएगा और प्रतिपदा 8 अप्रैल को रात्रि में 12:00 बजे से 9:52 तक रहेगा, उन्होंने बताया कि मिथिला पंचांग के मुताबिक यह वक्त एवं पंचांग से थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है, लेकिन जिसका उदय उसका ही अस्त होता है, इसके लिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 9 अप्रैल को सुबह 6:02 बजे से लेकर 12:30 तक शुभ मुहूर्त है, इस बीच में आप कलश स्थापना कर सकते हैं।