राशिफल:  आज कई राशि वालों का चमेकगा भाग्य का सितारा, जानिए क्या लिखा है आपकी राशि में

 

mahendra india news, new delhi

आने वाले समय में कई राशि वालों का भाग्य चमकने वाला है। ज्योतिषचार्य के अनुसार बुधवार 28 अगस्त को चंद्रमा धनु राशि में ही रहेगा। इस दिन शुभ योग है, इसमें कार्य करने से प्रसिद्ध मिलती है। जानिए आपकी राशि में आने वाले वक्त में क्या लिखा है। 


 मेष राशि
इस राशि के व्यक्तियों के पास कार्यस्थल पर कार्य का बोझ इतना अधिक हो सकता है कि भोजनावकाश भी न मिले और शाम को देर तक कार्य करना पड़े। बिजनेस वर्ग जो भी कमा रहे हैं उसे भविष्य के लिए ही न जोड़ते रहें बल्कि वर्तमान जरूरतें पूरी कर वर्तमान को भी आनंददायक करते चलें। वास्थ्य ठीक रखने का प्रयास करें नहीं तो इलाज पर लंबी राशि खर्च हो सकती है. 

 वृष राशि
इस राशि के नौकरी पेशा व्यक्तिकार्यलय की बातें किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर न करें नहीं तो नुकसान हो सकता है. व्यापार करते हैं तो किसी डंप माल को पहले हटाने का प्रयास करें इसके लिए कुछ ऑफर भी देना पड़े तो हर्ज नहीं है। इसी के साथ ही बिना कुछ करे ही युवाओं का मस्ती भरा जिंदगी चल रहा है तो यह उनके प्रारब्ध का ही परिणाम है। 


मिथुन राशि 
इस राशि वालों को बता दें कि ऑफिस में महिला कर्मचारियों के प्रति आदर का भाव रखें, खासतौर पर उनका सम्मान करें जो आपसे बड़ी हैं।  व्यापारी अपने पार्टनर की स्वीकृति लेने के बाद ही व्यापार के किसी मामले में कदम उठाएं नहीं तो संबंध खराब हो सकते हैं।  युवा बड़े भाई से सहायता लेने में किसी तरह का संकोच न करें, किसी मामले में असमंजस में हैं तो सलाह जरूर लें। 

कर्क राशि
इस राशि वालों को बता दें कि ग्रहों की स्थिति के अनुसार कार्यस्थल पर कार्य को लेकर  मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। व्यापार अच्छा और बढ़िया चल रहा है फिर भी ग्राहकों से संपर्क बढ़ाने के साथ ही प्रचार प्रसार पर भी ध्यान दें क्योंकि जो दिखता है वही बिकता है।  युवा वर्ग के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. मां बाप संतान से पढ़ाई के विषय में बात जरूर करें। 

सिंह राशि 
सिंह राशि के व्यक्ति बॉस के निर्देशों का पालन करें अन्यथा लापरवाही करने पर उनके कोप का भाजक भी बनना पड़ सकता है। आप अपना नेटवर्क को कैसे बढ़ाया जाए  और पुराने संपर्कों को कैसे मजबूत किया जाए इस पर फोकस करेंञ लेखन और साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय युवाओं के लेखों की डिमांड बढ़ेगी जिससे उनकी ख्याति भी होगी।  सेहत की बात की जाए तो पेट के मामले में अलर्ट रहना होगा।    

कन्या राशि
इस राशि वालों को कार्यालय की तरफ से किसी नए स्थान पर भेजा जा सकता है, तो वहां पर आपको नेटवर्क बढ़ाना होगा। व्यापारी वर्ग रिन्यूवल से जुड़े काम में देरी न करें या इसके लिए रिमांइडर लगा लें, क्योंकि अंतिम समय में भूल सकते हैं। युवा वर्ग की मित्र मंडली में नए मित्र जुड़ सकते हैं, लेकिन दोस्ती का हाथ बढ़ाने से पहले व्यक्ति को परखना न भूलें। सेहत  की बात करें तो लाइफ स्टाइल में सुधार करना होगा तभी आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। 

 तुला राशि
इस राशि वालों को बता देें कि कार्यालय के काम में आने वाली समस्याओं को सुलझाने में आपकी सहायता मांगी जा सकती है, ज्ञान का पूरा उपयोग करें, व्यापारी कर्मचारियों को सिर्फ वेतन नहीं बल्कि बोनस के तौर पर कुछ सामान देकर उन्हें खुश रखें। 

 वृश्चिक राशि
इस राशि वालों को बता दें कि नौकरी करने वाले व्यक्तिकार्यालय की समस्याओं के हल के लिए मजे की माथापच्ची करनी पड़ सकती है।  खानपान से संबंधित कारोबार करने वालों को क्वालिटी पर बहुत अधिक ध्यान देना होगा नहीं तो, ग्राहकों का जुड़ना मुश्किल होगा, शोध के कार्य में लगे युवाओं के लिए दिन अच्छी खबर की प्राप्ति करा सकता है। 

धनु राशि
इस राशि के व्यक्तियों को कार्यस्थल पर सभी से अलर्ट रहना है, पासवर्ड और ऑफिस की सीक्रेट बातें किसी से शेयर न करें, बिजनेस करने वाले जितनी मेहनत करेंगे उतना ही लाभ कमा सकेंगे इसलिए मेहनत करने से पीछे न हटें.।  धैर्य से काम लें. नींद लेना सबको अच्छा लगता है किंतु इतनी नींद न लें कि दूसरे काम ही पिछड़ने लगें।   

 मकर राशि
इस राशि वालों को कार्यालय में सभी से सोच समझ कर बोलना चाहिए, व्यापारी वर्ग  काम को ध्यान में रखते हुए वाहन खरीदारी कर सकते हैं, छात्र वर्ग याद किए हुए पाठ को दोहराने का काम भी करते रहे, तभी पाठ कंठस्थ हो पाएगा, इसी के साथ ही घर परिवार में यदि धन संपदा से संबंधित कोई मामला चल रहा है, तो आपस में बैठकर ही सुलझा सकते हैं। 

कुंभ राशि
इस राशि वालों को बता दें कि ग्रहों की स्थिति को देखते हुए बॉस से सैलरी इंक्रीमेंट या प्रमोशन की बात करने के लिए समय अनुकूल है। प्रॉपर्टी से जुड़े कार्य बनेंगे, यदि काफी वक्तसे जमीन बेचने के प्रयास में लगे थे, तो आज काम बन सकते हैं. युवा वर्ग समय को बर्बाद न होने दें, करियर के बारे चिंता करते हुए उस दिशा में प्रयास भी करें।  

मीन राशि
इस राशि वाले चाहे कितने ही प्रतिभावान हों लेकिन यदि प्रयास नहीं करेंगे तो फिर कामयाबी कैसे मिलेगी, इसलिए कोशिश करते रहें, व्यापार के सिलसिले में छोटी मोटी यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जिस पार्टी से मिलने जा रहे हैं उसको पहले से सूचित करना न भूलें, जिन युवाओं ने नौकरी के लिए अप्लाई किया है, उन्हें साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर आ सकता है। साफ सफाई को लेकर  अभिभावक ने जो भी नियम बनाए है, उसका पालन करें।