Tulsi Puja : गुरुवार के दिन करें तुलसी से जुड़ा यह काम, जीवनभर नहीं होगी पैसों की कमी

 
Tulsi Puja: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया गहै। कहते हैं कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। सुबह-शाम तुलसी के पौधे में जल दिया जाता है और दीपक जलाया जाता है। अगर गुरुवार के दिन तुलसी से जुड़े ये उपाय कर लें तो घर में सुख-शांति और समृदधि का वास होता है।

गुरुवार के दिन खास करके तुलसी माता को खुश करने के लिए सुबह पूजा-पाठ करने के साथ तुलसी आरती करना शुभ रहता है. ऐसा करने से व्यक्ति को कई तरह से लाभ मिलता है इससे लक्ष्मी मां जल्द प्रसन्न होती हैं तो आइए जानते हैं . 

तुलसी जी की आरती करने के लाभ

- तुलसी की पूजा गुरुवार के दिन खास तौर पर करने से और आरती करने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है और घर में धन के भंडार भर देती हैं. 

- रोजाना तुलसी की पूजा करने से व्यक्ति निरोगी रहता है और उसका स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

- तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है. इससे बुरी शक्तियां दूर रहती हैं. 

- रोजाना तुलसी की पूजा करने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है.  

तुलसी आरती 

जय तुलसी माता, मैय्या जय तुलसी माता ।
सब जग की सुख दाता, सबकी वर माता।।
मैय्या जय तुलसी माता।।
सब योगों से ऊपर, सब रोगों से ऊपर।
रज से रक्ष करके, सबकी भव त्राता।
मैय्या जय तुलसी माता।।
बटु पुत्री है श्यामा, सूर बल्ली है ग्राम्या।
विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवे, सो नर तर जाता।
मैय्या जय तुलसी माता।।
हरि के शीश विराजत, त्रिभुवन से हो वंदित।
पतित जनों की तारिणी, तुम हो विख्याता।
मैय्या जय तुलसी माता।।
लेकर जन्म विजन में, आई दिव्य भवन में।
मानव लोक तुम्हीं से, सुख-संपति पाता।
मैय्या जय तुलसी माता।।
हरि को तुम अति प्यारी, श्याम वर्ण सुकुमारी।
प्रेम अजब है उनका, तुमसे कैसा नाता।
हमारी विपद हरो तुम, कृपा करो माता।
मैय्या जय तुलसी माता।।
जय जय तुलसी माता, मैय्या जय तुलसी माता।
सब जग की सुख दाता, सबकी वर माता॥
मैय्या जय तुलसी माता।।