इस दिन सावन में भूलकर भी ना तोड़ें बेलपत्र

पावन सावन का माह शुरू हो चुका है. ये महीना भगवान शिव महादेव को अर्पित होता है ।

भगवान शिव भोले महादेव की पूजा में बेलपत्र का विशेष महत्व इस माह में होता है ।

ज्योतिषाचार्य पंडित नीरज शर्मा बताते हैं कि सावन के सोमवार के दिन बेलपत्र तोड़ना वर्जित है।

इस दिन बेलपत्र तोड़ने से भगवान शिव नाराज हो जाते हैं

क्योंकि इस दिन सभी बेलपत्रों पर देवी पार्वती का वास होता है ।

इस दिन इन्हें तोड़ना देवी पार्वती का अनादर माना जाता है ।

इस अनादर के कारण भगवान शिव भोले नाराज हो सकते हैं ।

इस मंदिर में अनोखी शक्ति