हरियाणा: अब 6 साल के बाद ही मिलेगा पहली कक्षा में दाखिला, शिक्षा के नये सत्र में लागू

जानिए शिक्षा विभाग की नई खबर 
 

mahendra india news, new delhi
शिक्षा के क्षेत्र में नये नये प्रतिदिन बदलाव हो रहे हैं। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा पहचान बना सके। इस सरकार में शिक्षा के अंदर कई बदलाव किए हैं। इस मनोहर सरकार में इससे शिक्षा में गुणवत्ता के अंदर सुधार हुआ है। इसी कड़ी में अब हरियाणा में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने दाखिला की आयु बढ़ा दी है। शिक्षा के वर्ष 2024-25 सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में एडमिशन के लिए अब न्यूनतम आयु सीमा 6 साल कर दी गई है। अब तक साढ़े 5 वर्ष तक के छात्रों को प्रथम कक्षा में दाखिला मिल जाता था। अब इसके लिए बच्चा की छह वर्ष पूरे होने का इंतजार करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने स्कूल प्रभारी और प्रिंसिपल से लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए राजकीय व निजी स्कूलों की प्रथम कक्षा में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा पांच साल 6 माह की थी। बच्चों के भविष्य को देखते हुए 6 माह की छूट दी गई थी।

6 महीने की विस्तारित अवधि भी दी
आपको बता दें कि आने वाले समय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत एक अप्रैल 2024 को जिनकी आयु 6 साल  होगी, वह ही प्रथम कक्षा में प्रवेश के पात्र होंगे। हालांकि बच्चों को विस्तारित अवधि में एडमिशन का मौका दिया गया है। जिसके तहत जिसकी आयु एक अप्रैल से 30 सितंबर तक 6 साल होगी, उन्हें भी एडमिशन मिल सकता है।

दिल्ली पुलिस में निकली सिपाही के पदों के लिए बंपर भर्ती

एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों की निकली है भर्ती

आईआईटी तिरुपति में नॉन टीचिंग पदों के लिए निकली है भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 533 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके तहत लाइब्रेरियन के 247 पद, फिजिकल टीचर इंस्ट्रक्टर के 247 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के 39 पद शामिल हैं। राजस्थान में निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 40 वर्ष आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।