हरियाणा:  NSS राज्य स्तरीय अवार्ड वितरण समारोह में CDLU सिरसा की प्रोफेसर आरती होगी सम्मानित 

सीडीएलयू में चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

 

mahendra india news, new delhi हरियाणा के हिसार में स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 24 सितंबर को आयोजित होने वाले एनएसएस राज्य स्तरीय अवार्ड वितरण समारोह में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा की पूर्व एनएसएस को-ओर्डिनेटर प्रो. आरती गौड़ को सम्मानित किया जाएगा। 

इसी कार्यक्रम में साथ-साथ आईजी कॉलेज, टोहाना से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा गर्ग व चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की एनएसएस स्वंयसेविका श्रुति मोंगा भी सम्मानित होंगी। सीडीएलयू के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक और रजिस्ट्रार डॉ राजेश बंसल ने सभी को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। 

 

 


आपको बता दें कि उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, आईएएस, आनंद मोहन शरण इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि उच्चतर शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक मीनाक्षी राज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होंगी। समारोह की अध्यक्षता चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज करेगें। 24 सितम्बर को होने वाले इस एनएसएस राज्य स्तरीय अवार्ड वितरण समारोह में 2020-21 व 2021-22 में एनएसएस की गतिविधियों में भाग लेकर बेहतरीन कार्य करने वाले कुल 28 एनएसएस को-ओर्डिनेटर/ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों सहित एनएसएस स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जायेगा।  

 

सीडीएलयू में चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के मार्गदर्शन व विभागाध्यक्ष प्रो. मुकेश कुमार गर्ग के दिशा निर्देशन में विधि विभाग द्वारा समय-समय पर विधि के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिनके माध्यम से विभाग के विद्यार्थियों काअध्ययन के साथ-साथ व्यवहारिक और सामाजिक विकास हो सके। 

एलएलबी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों को चार्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया जिससे उनको भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों को अच्छे से समझने में मदद मिली। इस प्रतियोगिता का आयोजन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विकास पूनिया के द्वारा करवाया गया। इस प्रतियोगिता में अमनदीप कौर व करीना जांगड़ा ने प्रथम स्थान, रेखा रानी व कोमल रानी ने द्वितीय स्थान और महक मान व मनोज कट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही अन्य विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चार्ट प्रशंसनीय थे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. मुकेश गर्ग, डॉ. नरेश लता व डॉ. विकास पूनिया ने निभाई। अंत में सभी विद्यार्थियों को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

केरियर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें mahendraindianews.com

दसवीं पास हैं तो नर्स बनने का अवसर, स्टाफ नर्स की 300 पदों के लिए निकली है भर्ती

12वीं के बाद कैसे पाएं एयरफोर्स में नौकरी जानिए योग्यता से लेकर चयन की प्रक्रिया

एसबीआई ने निकली है बंपर नौकरी, ग्रेजुएशन पास कर सकते हैं आवेदन

 रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में विभिन्न पदों के लिए निकली है नौकरी

दिल्ली पुलिस में निकली सिपाही के पदों के लिए बंपर भर्ती

एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों की निकली है भर्ती

नाबार्ड में विभिन्न पदों के लिए निकली है नौकरी, जल्द करें आवेदन

आइडीबीआई बैंक में निकली है भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

आईआईटी तिरुपति में नॉन टीचिंग पदों के लिए निकली है भर्ती

आईआईटी धनबाद में निकली है कई पदों के लिए भर्ती 8 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

नौकरी : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली है विभिन्न पदों की बंपर नौकरी