नौकरी : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली है विभिन्न पदों की बंपर नौकरी
mahendra india news, new delhi
आज निकली हुई नई नौकरी के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आपको बता दें कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में विभिन्न पदों के लिए बंपर नौकरी निकली है। लिमिटेड में 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। दसवीं पास से लेकर स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
ये हैं योग्यता
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी बोर्ड या संस्थान से दसवीं, 12वीं से लेकर स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
आपको बता दें कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 2500 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का चयन बोर्ड परीक्षा के नंबर पर आधार होगा। इसके लिए अगर 2 उम्मीदवारों के परीक्षा के नंबर एक ही होते हैं। तो फिर किसी और क्राइटेरिया के माध्यम से उनका चयन होगा। सबसे पहले नंबर के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इसका परिणाम 5 अक्टूबर 2023 को ऑनलाइन माध्यम से घोषित किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
Executive Accounts Officer – 133
Data Entry Operator (DEO) – 37
Secretary Assistant- 189
Mechanic Auto Electronics - 5
Electrician - 176
Information and Communication Technology System Maintenance - 11
Laboratory Assistant (Chemical Plant) – 76
Stenographer (English) – 10
Civil Executive - 55
Computer Science Executive – 32
Petroleum Executive – 5
Fire Protection Technician (Oil & Gas) – 88
Fire Safety Executive - 99
Computer Operator and Programming Assistant - 153
Office Assistant – 264
Fitter - 240
Equipment Mechanic - 67
Mechanic Diesel - 138
Petroleum Executive – 29
Store Keeper - 33
Electronics Mechanic - 47
Information and Communication Technology System Maintenance - 34
Medical Laboratory Technician (Cardiology & Physiology) – 5
Medical Laboratory Technician (Pathology) – 5
Refrigeration and Air Conditioning Mechanic - 22
Electronics Executive – 22
Instrumentation Executive – 55
Industrial Welder (Oil & Gas) - 86
E&T Executive – 10
Electrical Executive – 51
Mechanical Executive – 86
Cabin/Room Attendant – 6
Library Assistant - 3
Engineer - 71
Draftsman (Civil) – 28
Mechanic (Motor Vehicle) – 51
Surveyor – 16
Executive (HR) – 10
Dresser (Medical) – 8
Medical Laboratory Technician (Radiology) – 3
Mechanic Automobile (Advanced Diesel Engine) – 8
House Keeper (Corporate) – 2
Mechanic Auto Electronics - 1
salary
केरियर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें mahendraindianews.com
12वीं के बाद कैसे पाएं एयरफोर्स में नौकरी जानिए योग्यता से लेकर चयन की प्रक्रिया
एसबीआई ने निकली है बंपर नौकरी, ग्रेजुएशन पास कर सकते हैं आवेदन
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में विभिन्न पदों के लिए निकली है नौकरी
दिल्ली पुलिस में निकली सिपाही के पदों के लिए बंपर भर्ती
एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों की निकली है भर्ती
नाबार्ड में विभिन्न पदों के लिए निकली है नौकरी, जल्द करें आवेदन
आइडीबीआई बैंक में निकली है भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
आईआईटी तिरुपति में नॉन टीचिंग पदों के लिए निकली है भर्ती
आईआईटी धनबाद में निकली है कई पदों के लिए भर्ती 8 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन