चौपटा में चौपटा हीरो एजेंसी का उद्घाटन, यहां पर मिलेंगे हीरो के लेटेस्ट मॉडल के बाइक

चौपटा में भादरा रोड पर शनिवार को हीरो एजेंसी का उद्घाटन किया। इस नई एजेंसी में हीरो के हर लेटेस्ट मॉडल ग्राहकों को मिलेंगे। एजेंसी के शुभांरभ पर सबसे पहले हवन यज्ञ किया गया। इस अवसर पर सिरसा जिला के अनेक गणमान्य व्यक्तिमौजूद रहे।
उद्घाटन के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चौपटा हीरो एजेंसी के संचालक जय सिंह ने कहा कि चौपटा क्षेत्र के लोगों को हीरो कंपनी की टू व्हीलर वाहन खरीदने अब बाहर नहीं जाना होगा। उन्हें अब नाथूसरी
में हर लेटेस्ट का बाइक मिलेगा। इस अवसर पर एजेंसी संचालक जय सिंह, समाजसेवी रघुवीर सिंह कड़वसरा, आकाश बांदर गिगोरानी, रमेश तरकांंवाली, महावीर ठोलिया, महावीर सिंह, संदीप बैनीवाल, रवि बेनीवाल, राय सिंह कलावत, रवि साहू, विकाश पुनिया, दलवीर सिंह गढ़वाल, राममुर्ति कासनियां, सुधीर हंजीरा मौजूद रहे।