1 नंवबर को पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा? जानिए अपने शहर का नये दाम
Mahendra india news, new delhi
राजकीय तेल कंपनियों ने आज यानि,1 नंवबर 2025 को पेट्रोल और डीजल के नये दाम जारी कर दिए हैं. हर दिन की तरह आज भी सुबह 6 बजे इन रेट्स को अपडेट कर दिया गया। आपके लिए अच्छी बात यह है कि देश के ज्यादातर शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर आज अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवाने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूर है.।
सरकारी नियमों के तहत, पेट्रोल-डीजल के रेट प्रतिदिन सुबह 6 बजे तय किए जाते हैं. ये रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों और रुपये-डॉलर के भाव में उतार-चढ़ाव के आधार पर बदलते हैं.
1 नंवबर 2025 को चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट नीचे लिस्ट में देखें
दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर व डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर
मुंबई में पेट्रोल का भाव 103.50 रुपये व डीजल का रेट 90.03 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 91.02 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 100.80 रुपये और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर
