home page

सिरसा जिले से एथलेटिक्स हरियाणा टीम में 6 खिलाडी शामिल

 | 
 सिरसा जिले से एथलेटिक्स हरियाणा टीम में 6 खिलाडी शामिल
 mahendra india news, new delhi

एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (ए एफ आई) के द्वारा 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 5 दिवसीय आयोजन कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर (उड़ीसा) में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले से 2 लडका और 4 लडकी एथलीट खिलाडी सहित 6 एथलीट खिलाडी एथलेटिक्स हरियाणा टीम में शामिल हैं।

एथलेटिक्स हरियाणा महासचिव प्रदीप मलिक ने कहा कि 20 साल लडका में राम सिंह हाई जंप,16 साल में विक्रम कुमार लांग जंप और 20 साल लड़की वर्ग में हरमन और गायत्री 3000 मीटर स्टेपल चेज इवेंट,18 साल में कशिश लांग जंप में और शीतल हाई जंप में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

एथलेटिक्स हरियाणा टीम के टीम कोच जसवंत सिवाच और बीरबल एवं टीम मैनेजर पुनित और रोहतास को नियुक्त किया गया है।