सिरसा के ऐलनाबाद में गर्ग मोटर्स महिंद्रा एंड महिंद्रा की ब्रांच का शानदार तरीके से हुआ आगाज

हरियाणा के सिरसा में अपने कदम बखूबी गाड़ने के बाद गर्ग मोटर्स (महिंद्रा एंड महिंद्रा) की नई ब्रांच का ऐलनाबाद में बाईपास रोड पर शानदार तरीके से आगाज हुआ। ब्रांच के उद्घाटन अवसर पर कंपनी के रीजनल सैल्ज मैनेजर राहुल वैद्य, रीजनल कस्टमर केयर मैनेजर रवि खुराना, सीवी लीड अनुज अग्रवाल, एरिया सेल्ज मैनेजर हर्ष लाल, मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मित्त्तल, बसंत गर्ग, अजय गर्ग, श्याम गर्ग, सलील गर्ग, राजबीर गर्ग, जनरल मैनेजर गुलशन मेहता उपस्थित थे।
रीजनल सैल्ज मैनेजर राहुल वैद्य ने रिबन काटकर ब्रांच का शुभारंभ किया और सभी को नई ब्रांच के लिए शुभकामनाएं दी। सर्वप्रथम उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर केक काटा। उन्होंने कहा कि गर्ग मोटर्स अपने आप में एक ब्रांड है और गाड़ियों की दुनियां में लंबे समय से अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले ग्राहक न केवल गाड़ी, बल्कि विश्वास व भरोसा भी लेकर जो हंै, जोकि कंपनी के लिए प्लस प्वाइंट है। उन्होंने कहा कि गर्ग मोटर्स अ ाी तक ग्राहकों की उ मीदों पर पूरी तरह खरा उतरा है और उ मीद है कि ऐलनाबाद व आसपास के लोगों की उ मीदों को भी पंख लगाने का काम करेगा।
इस मौके पर कंपनी के सीईओ धर्मवीर सैनी ने कहा कि गर्ग मोटर्स का नाम किसी से छुपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां कंपनी की ओर से लग्जरी गाड़ियों के साथ-साथ कमर्शियल गाड़ियां ाी उपलब्ध करवाई जाएगी। कंपनी की ओर से फाइनेंस सहित अन्य सुविधाएं ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप भी आधुनिक तरीके से बनकर तैयार है और हर प्रकार की सुविधा ग्राहकों को यहां एक ही छत के नीचे मुहैया करवाई जाएगी। इलैक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व महिंद्रा एंड महिंद्रा की बीई-6ई व एक्सईवी-9ई इलैक्ट्रिक गाड़ियों की शानदार लांचिंग की गई।
ये दोनों गाड़ियों ग्राहकों को काफी पसंद आई और इनकी बुकिंग भी एडवांस में चल रही है। आधुनिकता के साथ-साथ लोगों की सोच में भी बदलाव हुआ है और लोग ग्जरी गाड़ियों को अधिक तरजीह दे रहे हंै। गर्ग मोटर्स (महिंद्रा एंड महिंद्रा) का ाी प्रयास है कि ग्राहकों को उनके मन माफिक गाड़ियां उपलब्ध करवाई जाए और वो भी मनमाफिक दामों में। उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों ने इलैक्ट्रिक की दुनियां में धमाका किया है और चहुंओर महिंद्रा ही महिंद्रा का नाम गूंज रहा है। कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर परमजीत सिंह विरदी ने ब्रांच के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे अधिकारियों, समाजसेवियों व गणमान्यजनों का आभार व्यक्त किया।