home page

गैस सिलेंडर आज से हो गया महंगा, जानिए क्या रेट हो गया गैस सिलेंडर

 | 
  गैस सिलेंडर आज से हो गया महंगा, जानिए क्या रेट हो गया गैस सिलेंडर
mahendra india news, new delhi

गैस सिलेंडर के रेट आज यानि वीरवार एक अगस्त 2024 से बढ़ गये हैं। यह बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सि‍लेंडर के भाव में की गई है. तेल कंपनियों ने जुलाई में यानि 1 जुलाई को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 30 रुपये की कटौती की थी। अब 1 अगस्‍त 2024 से गैस सिलेंडर 6.50 रुपये महंगा किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में रेट 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये हुआ है। जबकि एक दिन पहले 31 जुलाई तक 19 किलो वाला कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर 1646 रुपये का था। 


इसी के साथ ही आपको बता दें कि कोलकाता में पहले यह सिलेंडर 1756 रुपये का था, जो अब 1764.50 रुपये का हो गया है। मुंबई में रेट 1598 रुपये से बढ़कर 1605 रुपये, इसी तरह चेन्‍नई में इस गैस सिलेंडर 1809.50 रुपये था, जो 1817 रुपये का हो गया है। 


आपकी जानकारी के लिए दूसरी तरफ कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। यह गैस सिलेंडर पहले की ही तरह दिल्ली में 803 रुपये के रेट पर मिलेगा।