home page

सोने चांदी के रेट: सोने के रेट में बड़ी गिरावट, चांदी के भाव में आई तेजी

 | 
Gold and silver rates: Big drop in gold rates, rise in silver prices
mahendra india news, new delhi

पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के रेटों लगातार तेजी देखी जा रही है। लेकिन फिर गिरावट हुई है। आपकी जानका री के लिए बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोना घटकर ₹1,16,954 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी के रेट बढ़कर ₹1,45,610 प्रति किलोग्राम गया है।

Gold and silver rates: Big drop in gold rates, rise in silver prices

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में सोने के रेट टूटकर 1,20,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। सोने की तरह, चांदी के रेट भी घटकर 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स समेत) रही। वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी के रेट अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आ गईं। 


वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने उच्चतम स्तर से 500 रुपये गिरकर 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रहा। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 2 अक्टूबर को दशहरा के दिन स्थानीय सर्राफा बाजार बंद रहे। सोने की तरह, चांदी की कीमतें भी 500 रुपये घटकर 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रही। सर्राफा संघ ने कहा कि बुधवार को चांदी 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही थी।

WhatsApp Group Join Now

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोने में भी गिरावट देखी गई और वीरवार को 3,897.20 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद यह 3,863.51 डॉलर प्रति औंस रह गया। इस बीच, विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी बृहस्पतिवार को 48.10 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर को छूने के बाद लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 47.34 डॉलर प्रति औंस पर रही।