सोना चांदी के ताजा रेट: सोना चांदी के रटों में फिर से जबरदस्त तेजी, फटाफट चेक करें 24 कैरेट गोल्ड का रेट
सोना चांदी के रेट में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। सोने के रेटों में बीते दिनों लगातार गिरावट के बाद अब फिर से तेजी देखने को मिल रही है। आज यानि 10 अगस्त को सोने के भाव में जबरदस्त उछाल दिखा। इसके बाद देश के ज्यादातर शहरों में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के रेट 70 हजार पार पहुंच गए है।
इससे पहले आपको बता दें कि सप्ताहे की शुरूआत से ही सोने के रेटों में लगातार गिरावट दिख रही थी। 8 अगस्त को सोना 500 रुपये सस्ता हुआ था। वहीं 9 अगस्त की बात करें तो 24 कैरेट सोने का रेट69,410 रुपये प्रति 10 ग्राम था। लेकिन आज रेट में उछाल के बाद 24 कैरेट सोना 70 हजार 250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं चांदी के रेट में भी तेजी देखने को मिली है।
प्रमुख शहरों में सोने के रेट
दिल्ली में शनिवार 10 अगस्त को 22 कैरेट सोने की कीमत 64,441 रुपये प्रति 10 ग्राम,
वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 70,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई में 22 कैरेट सोना 64,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 70,100 प्रति 10 ग्राम हो गया है।
अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 64,310 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोने के रेट 70,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
चेन्नई में 22 कैरेट सोना 64,260 प्रति 10 ग्राम, और 24 कैरेट सोने का रेट 71,100 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
चांदी के लेटेस्ट रेट
इसी के साथ आपको बता दें कि चांदी के रेट में शनिवार तेजी देखने को मिली। 10 अगस्त को चांदी के दाम में 2000 रुपये तक का उछाल दिखा। जिसके बाद चांदी का रेट 83,100 प्रति किलोग्राम हो गया है। इससे एक दिन पहले यानि 9 अगस्त को ये भाव 81,400 प्रति किलोग्राम था।
