home page

सोना चांदी के ताजा रेट: सोना चांदी के रेट धड़ाम से गिरे, इस रेट हो गया सोना

Latest gold and silver rates: Gold and silver rates increased rapidly, gold became at this rate
 | 
Latest gold and silver rates: Gold and silver rates increased rapidly, gold became at this rate
mahendra india news, new delhi

सोना और चांदी के रेटों में पिछले दिनों में काफी तेजी से बढ़ते हुए नजर आए। इससे सोना खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं रही। आपको बता दें कि कमोडिटी बाजार में वीरवार को यानि 13 जून को सोना चांदी के जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्स पर 400 से अधिक रुपये की गिरावट लेकर खुला था और पहले कारोबारी घंटे में 600 रुपये नीचे गिर गया था। इसी के साथ ही चांदी तो दो हजार रुपये का नुकसान लेकर खुली थी, लेकिन गिरावट बढ़ी और ये 2100 रुपये के नुकसान पर चल रही थी। 

किस गिरावट पर चल रहे हैं मेटल्स
आपको बता दें कि भारतीय वायदा बाजारों में गोल्ड 634 (-0.88त्न) की गिरावट लेकर 71,336 पर पहुंच गया था. बुधवार को ये 71,970 पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 2125 रुपये (-2.35त्न) की गिरावट के साथ 88,320 पर चल रही थी। आपको बता दें कि बुधवार को इसकी क्लोजिंग 90,445 पर हुई थी, गिरावट के पीछे इंटरनेशनल बेंचमार्क में गिरावट थी। चांदी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 माह के निचले स्तर गिर गई।  सारे बेस मेटल्स भी एक से डेढ़ पर्सेंट की गिरावट लेकर खुले। 

गिरावट का कारण ये माना 
आपको बता दें कि इसके पीछे अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों पर आई कॉमेंट्री है, दरअसल, पिछले वर्ष दिसंबर से ही 6 रेट कट की बात हो रही थी, लेकिन अब फेड ने संकेत दिए हैं कि अब बस एक रेट कट ही होगा, इससे बाजार में निगेटिव इंपैक्ट दिखाई दे रहा है। 

 

WhatsApp Group Join Now