home page

सोना चांदी के ताजा रेट, सोना के रेट में आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

 | 
Latest gold and silver rates, gold rates declined, silver also became cheaper
mahendra india news, new delhi

पिछले कई दिनों से सोना चांदी के रेट में गिरावट आ रही है। सोना में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है। 
कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद से सोना और चांदी के रेटों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। वीरवार को लगातार तीसरे दिन सोना- चांदी सस्ता हुआ है। वीरवार शाम को एक बार फिर सोना चांदी के रेटों में बदलाव देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में अब सोने का रेट 70 हजार पर आ गया है। 

सस्ता हुआ सोना 
आपको बता दे कि वीरवार को सोना 1,000 रुपये गिरकर 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक बुधवार को पिछले सत्र में सोना के रेट 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। राजधानी में तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही, 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000-एक हजार रुपये गिरकर क्रमश: 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 70,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।


चांदी भी हुई सस्ती  
चांदी के रेट भी 3,500 रुपये की भारी गिरावट के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले यह 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।