home page

हरियाणा में स्कोडा शोरूम पर काइलाक गाड़ी की हुई शानदार लांचिंग, माइलेज में अव्वल, ब्रेजा को दे रही कड़ी टक्कर

 
Great launch of Kylak car at Skoda showroom in Haryana, top in mileage, giving tough competition to Brezza
 | 
 Great launch of Kylak car at Skoda showroom in Haryana, top in mileage, giving tough competition to Brezza
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में डबवाली रोड स्थित स्कोडा शोरूम पर कंपनी की टॉप गाड़ी 'काइलाकÓ की शानदार लांचिंग की गई। इस मौके पर पीएनबी मंडल प्रमुख सिरसा राजीव कुमार ने बतौर मु यातिथि शिरकत की। उनके साथ सह प्रबंधक सुमित, कंपनी के मैनेजर जितेंद्र शर्मा, हर्ष जांगड़ा व प्रमोद सैनी भी मौजूद थे। 

सर्वप्रथम मुख्यातिथि राजीव कुमार व गाड़ी के पहले ग्राहक पंजाब निवासी गुरमेल सिंह ने केक काटा। इसके बाद गाड़ी की लांचिंग की गई। मु यातिथि राजीव कुमार ने कंपनी अधिकारियों को गाड़ी की लांचिंग के लिए बधाई दी और कहा कि ग्राहकों की उ मीदों पर यह गाड़ी पूरी तरह से खरा उतरेगी। 


इस मौके पर कंपनी के मैनेजर जितेंद्र शर्मा ने गाड़ी की खूबियों बारे बताया कि एक लीटर में यह 19.68 किलोमीटर माइलेज ऑफर करती है। उन्होंने बताया कि कीमत, डिजाइन, स्पेस और परफॉरमेंस के दम पर यह मारुति सुजुकी ब्रेजा को कड़ी टक्कर दे रही है। यह अपने सेगमेंट की सबसे प्रीमियम एसयूवी है। इस गाड़ी के रेट 7.89 लाख से शुरू होती है। बड़ी बात ये है अब तक करीब 33 हजार गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। वहीं भारत एनसीपी क्रैश टेस्ट में काइलाक ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। खास बात ये है कि इसमें बच्चे और बड़े दोनों सुरक्षित रहेंगे।
दमदार इंजन और बढ़िया माइलेज:
इंजन की बात करें तो नई स्कोडा 'काइलाकÓ गाड़ी में में 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में इसका मैन्युअल वर्जन 19.68 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करता है।
डिजाइन में नयापन:
स्कोडा 'काइलाकÓ का डिजाइन एक बड़ा प्लस पॉइंट है। साइज में यह कॉ पैक्ट है, जिसकी वजह से सिटी में इसे राइड करने में आसानी होगी। लेकिन इसमें स्पेस काफी अच्छा मिलता है। इसका फ्रंट और रियर लुक कुशाक से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन प्रोफाइल से यह छोटा दिखाई देता है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गये हैं। इसकी सभी सीटें सॉ ट हैं। ल बी दूरी के लिए यह एकदम परफेक्ट गाड़ी है। से टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट्स, हेडरेस्ट और तीन-पॉइंट सीट बेल्ट दिए गए हैं। 'काइलाकÓ का इंटीरियर बेहद प्रीमियम है और यह जल्दी से बोर होने का मौका आपको नहीं देगा।
मारुति ब्रेजा पर पड़ेगी भारी:
कॉ पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकती है। क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि स्कोडा 'काइलाकÓ की कीमत 7.89 से शुरू होती है। कीमत में करीब 45 हजार का फर्क है। डिजाइन के मामले में जहां काइलाक-ब्रेजा से ज्यादा प्रीमियम और बेहतर है, वहीं क्वालिटी के मामले में भी यह एसयूवी से ज्यादा दमदार है। बड़ी बात ये है कि कंपनी की ओर से तीन साल तक सर्विस भी फ्री है।

WhatsApp Group Join Now