home page

हरियाणा के सिरसा में बिरला ओपस पेंट की पहली गैलरी की हुई शानदार लांचिंग, मिलेंगी पेंट की अनगिनत वैरायटी

 | 
Great launch of the first gallery of Birla Opus Paint in Sirsa, Haryana, countless varieties of paint will be available
mahendra india news, new delhi

पिछले 50 सालों से पेंट के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाने वाले हरियाणा में सिरसा शहर के सुभाष चौक स्थित गुप्ता पेंट्स पर बिरला ओपस की पहली गैलरी की सोमवार को शानदार लांचिंग की गई। इस मौके पर कंपनी की जोनल सेल्ज मैनेजर रूपम सभ्रवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ गुप्ता पेंट के संचालक अतुल गुप्ता, विरेंद्र गुप्ता, शिवम गुप्ता सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। 

Great launch of the first gallery of Birla Opus Paint in Sirsa, Haryana, countless varieties of paint will be available


इस मौके पर रूपम सभ्रवाल ने कहा कि आदित्य बिरला गु्रप की ओर से देशभर में अब तक 300 से अधिक गैलरी ओपन की जा चुकी है, जबकि हरियाणा में 15 और सिरसा में पहली गैलरी है। उन्होंने कहा कि कंपनी गैलरी कंसेप्ट उन्हीं पेंट संचालकों पर भरोसा कर दे रही है, जिनपर लंबे समय से ग्राहकों का ारोसा है। रूपम सभ्रवाल ने कहा कि इस गैलरी कंसेप्ट में कंपनी की ओर से ग्राहकों की सभी समस्याओं को ध्यान में रखकर मैटिरियल तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार अलग-अलग तरीके के टेक्सचर, वॉलपेपर व मल्टीकलर उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

Great launch of the first gallery of Birla Opus Paint in Sirsa, Haryana, countless varieties of paint will be available
सभ्रवाल ने कहा कि पेंट कंपनियां तो बहुत है, लेकिन ग्राहकों की तकलीफों को कोई आज तक कोई हल नहीं कर पाया है, लेकिन बिरला ओपस ने ग्राहकों की सभी तकलीफों का समाधान एक बार में ही कर दिया है। बेहतर क्वालिटी के साथ-साथ 10 प्रतिशत फ्री मैटिरियल भी कंपनी ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा और वो भी 16 सालों की वारंटी के साथ। सीलन संबंधी समस्या को लेकर रूपम सभ्रवाल ने कहा कि बिरला ओपस की ओर से देशभर में बढ़ती सीलन की समस्या को भी बकायदा ध्यान में रखकर प्रोडक्ट बनाए गए हंै, जिसके तहत वाटर प्रूफ कंसेप्ट तैयार किया गया है, जोकि ग्राहकों को काफी रास आएगा।

WhatsApp Group Join Now