home page

बिजनेस के लिए कितना जरूरी है जीएसटी रजिस्ट्रेशन, कितनी होती है इसकी फीस, जानिए पूरी जानकारी

 | 
How important is GST registration for business, how much is its fee, know complete information
mahendra india news, new delhi जीएसटी How important is GST registration for business, how much is its fee, know complete information के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। इसके बारे में जो बिजनेस कर रहे हैं, उनके लिए ये जनना बहुत ही जरूरी हो गया है। आपको बता दें कि बिजनेस के लिए GST registration का एक खास नियम है. इस नियम के तहत बिजनेस करने वाले व्यक्ति को जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, 

आज आपको इस खास रिपोर्ट में एक GST द्वारा बताएंगे कि अगर आप अपना स्वयं का बिजनेस खोलना चाहते हैं, तो इसमें GST registration में कितना वक्त लगता है और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है। इस बारे में बता रहे हैं। 

इसको लेकर सीए अशोक कुमार ने बताया कि सबसे पहले आपको देखना होगा कि आप बिजनेस किस चीज का करना चाह रहे हैं. शुरुआत में ही जीएसटी पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है, सरकार ने कुछ छूट दे रखी है, इसमें अगर आप 20 लाख के अंदर कार्य करते हैं, तो उसमें आपको छूट मिलेगी।  

उन्होंने कहा कि जब इसके ऊपर आपकी आमदनी होने लगेगी, तो उसके बाद अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 

GST registration का ऑनलाइन प्रक्रिया
सीए अशोक कुमार ने बताया कि GST registration के लिए ऑनलाइन प्रोसेस होता है, इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, एक बार अगर आपने जीएसटी रजिस्ट्रेशन अप्लाई कर दिया, उसके बाद एक टीआरएन नंबर मिल जाता है, जिसे टेम्परेरी रेफरेंस नंबर भी कहा जाता है, इसके बाद आपको पता लग जाता है, कि आपके जीएसटी नंबर किसको असाइन हुआ है। 

अशोक कुमार ने बताया कि इसके बाद आपको अप्रूवल आ जाएगा. अगर आपके डॉक्यूमेंट में कोई भी परेशानी नहीं आती है, तो आपका GST registration 7 से 10 दिनों में हो जाएगा और अगर कोई समस्या आई तो उस केस में 15-20 दिन लग सकते हैं।

उन्होंने इसके चार्ज के बारे में बताया कि कोई भी CA 2500 से लेकर 5000 में आपका जीएसटी करवा देगा और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए चार्ज 10,000 तक जाता है।

WhatsApp Group Join Now