जन्माष्टमी पर्व के दिन आज अगर लेकर आना चाहते सोना चांदी, तो जानिए आज के ताजा भाव
आज देशभर में जन्माष्टमी पर्व मनाया जाा रहा है। जन्माष्टमी पर्व पर अगर आप सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो इनके रेट क्या है। इसके बारे में जानकारी क्या है। इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। सोना चांदी के रेट में पिछले कई माह से उतार चढ़ाव का दौर जारी है।
जन्माष्टमी त्यौहार के दिन आज आपकी सोना या चांदी खरीदने की इच्छा है तो पहले आज के ताजा भाव जान लें । आज शनिवार को त्रशद्यस्र और चांदी के दाम में बड़ा उछाल आया है। आज त्रशद्यस्र के रेट में 390 रुपए तो चांदी के भाव में 1300 रुपये की बढ़त हुई है।
आज Gold और चांदी के दाम में बड़ा उछाल आया है। आज Gold के रेट में 390 रुपए तो चांदी के भाव में 1300 रुपए की बढ़त हुई है।
18 कैरेट Gold का भाव
Delhi सराफा बाजार में आज 10 ग्राम Gold की कीमत 54,940/- रुपये।
Kolkata और Mumbai सराफा बाजार में 54,780/- रुपये।
इंदौर और भोपाल में Gold का भाव 54,820/- रुपये।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 54,780/- रुपये
22 कैरेट Gold का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम Gold की कीमत (Gold Rate Today) 67 ,000/- रुपये ।
जयपुर, लखनऊ, Delhi सराफा बाजार में आज 10 ग्राम Gold की कीमत (Gold Rate Today) 67, 100/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, Kolkata, Mumbai सराफा बाजार में 66, 950/- रुपये
24 कैरेट Gold का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम Gold की कीमत 73,090 रुपये।
Delhi जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम Gold की कीमत 73, 190/- रुपये।
हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और Mumbai सराफा बाजार में 73, 040/- रुपये ।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 73, 040/- रुपये
आज का Silver भाव
जयपुर Kolkata अहमदाबाद लखनऊ Mumbai Delhi सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 88, 000/- रुपये ।
चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 93, 000/- रुपये
Bhopal और Indore में 1 KG चांदी की कीमत 88,000 रुपए
